भारत में स्वतंत्रता दिवस बस आने ही वाला है और ऐसे मौके पर Flipkart और Amazon जैसी कई ई-कॉमर्स साइट सेल का आयोजन कर रही हैं। Xiaomi ने घोषणा की है कि वह अपनी Xiaomi वेबसाइट पर भी इसी तरह की सेल का आयोजन करेगी और इस प्लेटफर्म पर उपलब्ध डील्स अन्य ऑनलाइन साइट पर उपलब्ध होंगी। इंडीपेडेंस डे सेल 6 अगस्त से शुरू होगी, आइए इस पर मिलने वाली कुछ डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi Independence Day Sale के दौरान
Redmi Note 13 Pro+ 5G इंडीपेडेंट डे सेल के दौरान एक स्पेशल कीमत पर उपलब्ध होगा। 8GB + 128GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 27,999 रुपये होगी, जबकि 12GB + 256GB मॉडल 29,999 रुपये की किफायती कीमत पर उपलब्ध होगा। वहीं 512GB वेरिएंट को 31,999 रुपये में खरीद पाएंगे। अगर आपका बजट 15,000 रुपये से कम है तो Xiaomi अपने बजट
Redmi 13 5G स्मार्टफोन पर डील ऑफर कर रहा है। 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये होगी। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये होगी।
Google TV पर बेस्ड
Xiaomi Smart TV X सीरीज भी डिस्काउंट मिलेगा। Xiaomi 55X GTV की कीमत 34,999 रुपये से शुरू होगी, जिसमें 55 इंच की डिस्प्ले है। Xiaomi 43X Pro TV सेल में 28,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जिसमें 43 इंच की डिस्प्ले है। टीवी डॉल्बी विजन और HDR10 के साथ 4K रेजॉल्यूशन का सपोर्ट करता है। इसमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट, पैचवॉल के साथ ज्यादा कंटेंट का सपोर्ट शामिल है।
Redmi Pad Pro की कीमत सेल में 19,999 रुपये से शुरू होगी। इसमें 120Hz एडेप्टिवसिंक रिफ्रेश रेट के साथ 12.1 इंच की 2.5K XL डिस्प्ले दी गई है। टैबलेट में डॉल्बी विजन एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर हैं। इसमें 10,000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 16 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकती है।
Amazon पर Redmi Note 13 Pro, Redmi 12 5G, Note 13 Pro+, Xiaomi 14 और अन्य डिवाइसेज पर Amazon Amazon Great Freedom Festival सेल के दौरान डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा OnePlus Nord CE 4 Lite, OnePlus Nord 4, OnePlus Nord CE 4, OnePlus Open, OnePlus 12R, OnePlus 12, iQOO Z9 Lite 5G, iQOO 12 5G, iQOO Neo 9 Pro, iQOO Z7 Pro, iQOO Z9 और iQOO Z9x शामिल हैं, जिन पर डिस्काउंट मिलेगा।