Nothing ने भारत में अपने स्मार्टफोन, ऑडियो प्रोडक्ट्स और IoT प्रोडक्ट पर स्वतंत्रता दिवस ऑफर (Independence Day Sale) की घोषणा की है।
Photo Credit: Nothing
Nothing Independence Day Sale में भारी बचत हो रही है।
Nothing ने भारत में अपने स्मार्टफोन, ऑडियो प्रोडक्ट्स और IoT प्रोडक्ट पर स्वतंत्रता दिवस ऑफर (Independence Day Sale) की घोषणा की है। Nothing की यह सेल 31 जुलाई से शुरू हुई और 10 अगस्त तक जारी रहेगी। सेल के दौरान CMF और Nothng लाइनअप समेत लोकप्रिय डिवाइसेज पर छूट दी जा रही। यह फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स, मिंत्रा, विजय सेल्स, क्रोमा और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। बैंक ऑफर में आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई कार्ड और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के जरिए लाभ मिल रहा है। सेल के दौरान 2 हजार रुपये बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस में 1 हजार रुपये लाभ मिल रहा है। आइए जानते हैं कि सेल में क्या-क्या ऑफर दिए जा रहे हैं।
CMF Phone 2 Pro को सेल के दौरान 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं Nothing Phone (3a) Pro को 26,999 रुपये में खरीदा पाएंगे। वहीं Nothing Phone (3a) की प्रभावी कीमत 22,999 रुपये हो जाएगी।
CMF by Nothing Buds Pro सेल के दौरान 2,799 रुपय में मिलेगा। वहीं CMF by Nothing Buds 2A को 1,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि CMF by Nothing Neckband Pro सेल के दौरान 1,899 रुपये में मिलेगा। और CMF by Nothing Buds 2 को 2,499 रुपये में खरीद पाएंगे। CMF by Nothing Buds 2 Plus सेल में 3,099 रुपये में मिलेगा। CMF by Nothing Buds Pro 2 सेल में 3,499 रुपये में आएगा। Nothing Ear (a) को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। और Nothing Ear इस दौरान 8,999 रुपये में मिलेगा।
CMF by Nothing Watch Pro की सेल के दौरान प्रभावी कीमत 3,499 रुपये हो जाएगी और CMF by Nothing Watch Pro 2 को सेल के दौरान 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
CMF by Nothing 65 W GaN 3 A 3 Port Mobile Charger को 2,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। CMF by Nothing 33W Type-C Power Fast Charger को 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं CMF by Nothing 100 W Power GaN 5 को 3,999 रुपये में खरीद पाएंगे। CMF by Nothing 140 W Power GaN को 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। CMF by Nothing 45W Charger सेल के दौरान 2,299 रुपये में मिलेगा। Nothing USB Type C Cable 1M सेल में 599 रुपये में आएगा। Nothing USB Type C Cable 1.8M की प्रभावी कीमत 799 रुपये हो जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन