Xiaomi ने जून में अपना Electric Scooter 4 Pro यूरोप में लॉन्च किया था, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 45 km थी। अब, कंपनी ने एक ओवर द एयर (OTA) अपडेट के जरिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को बढ़ा दिया है। जी हां आपने सही पढ़ा, रेंज को अपडटे के जरिए भी बढ़ाया जा सकता है। Xiaomi के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Segway-Ninebot द्वारा बनाया गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है।
NotebookCheck के
अनुसार, जून में यूरोप में लॉन्च हुए Xiaomi Electric Scooter 4 Pro की 45 km की सिंगल चार्ज रेंज को OTA अपडेट के जरिए 55 km तक बढ़ा दिया गया है। ई-स्कूटर पहले से ही नीदरलैंड, फ्रांस और स्पेन सहित कई यूरोपीय देशों में उपलब्ध है।
Electric Scooter 4 Pro कुल 700W का आउटपुट जनरेट कर सकता है, जिसकी बदौलत यह स्कूटर 25 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेटेड पावर 350W है और यह 474Wh (12,400 mAh) क्षमता के बैटरी पैक से लैस है। इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 प्रो का वजन 16.5 किलोग्राम है और डाइमेंशन 1,198 x 484 x 1,240 mm है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किलोग्राम वजन उठाने में सक्षम है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 प्रो की अन्य खूबियों की बात करें, तो इसके पिछले पहिये पर एक एडवांस डबल-एक्शन डिस्क ब्रेक फिट किया गया है, साथ ही बेहतर कंट्रोल के लिए इसके आगे वाले पहिए पर एक E-ABS सिस्टम और काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम (KERS) मौजूद है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेल्फ-रिपेयरिंग कोटिंग के साथ 10-इंच के सेल्फ-सीलिंग टायर दिए गए हैं।
Xiaomi Electric Scooter 4 Pro को यूरोप में 799 यूरो (करीब 66,000 रुपये) में
लॉन्च किया गया था।