बैंक के रिपेयर वर्क के बाद जब नेटवर्क फिर से ऑन किया गया, तभी यह नया नाम “Pakistan Zindabad” दिखाई दिया।
Photo Credit: Unsplash
फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह किसी तरह की हैकिंग एक्टिविटी है या सिर्फ किसी की मजाकिया हरकत
कर्नाटक में एक अजीब मामला सामने आया है जहां एक बैंक का Wi-Fi नेटवर्क अचानक “Pakistan Zindabad” नाम से दिखने लगा। यह घटना बेंगलुरु अर्बन डिस्ट्रिक्ट के Jigani Kallubalu Co-operative Bank की है। बैंक परिसर में मौजूद लोगों ने जब यह नाम देखा तो हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और अब मामले की जांच शुरू हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह किसी की शरारत थी या जानबूझकर किया गया प्रयास, लेकिन मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह सामने आई जब गोवर्धन सिंह नाम के एक व्यक्ति ने बैंक के अंदर Wi-Fi कनेक्शन स्कैन करते वक्त यह संदिग्ध Wi-Fi ID देखी। उन्होंने तुरंत बैंक मैनेजमेंट को बताया और फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक, उस वक्त बैंक का Wi-Fi रिपेयर पर था और उसे ठीक करने के लिए एक लोकल टेक्नीशियन बुलाया गया था।
Photo Credit: NDTV
रिपोर्ट के अनुसार, बैंक के रिपेयर वर्क के बाद जब नेटवर्क फिर से ऑन किया गया, तभी यह नया नाम “Pakistan Zindabad” दिखाई दिया। लेकिन तब तक टेक्नीशियन बैंक से जा चुका था और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिल रहा था। इस वजह से पुलिस को उस पर शक है और उसकी तलाश जारी है।
जांच अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह किसी तरह की हैकिंग एक्टिविटी है या सिर्फ किसी की मजाकिया हरकत। लेकिन बैंक से जुड़ा मामला होने के कारण इसे संवेदनशील माना जा रहा है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और नेटवर्क डेटा के जरिए उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की जा रही है जिसने SSID (Wi-Fi नाम) बदला था।
अधिकारियों के अनुसार, अगर यह सिर्फ मजाक साबित हुआ तो आरोपी पर आईटी एक्ट के तहत शरारती कृत्य का केस बन सकता है। वहीं अगर जांच में जानबूझकर सांप्रदायिक भावना भड़काने का उद्देश्य पाया गया तो गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले
Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल