• होम
  • इंटरनेट
  • फ़ीचर
  • घर में बेकार पड़े पुराने राउटर को ऐसे बनाओ Wi Fi रेंज एक्सटेंडर, हर कोने में मिलेंगे फुल सिग्नल और हाई स्पीड इंटरनेट

घर में बेकार पड़े पुराने राउटर को ऐसे बनाओ Wi-Fi रेंज एक्सटेंडर, हर कोने में मिलेंगे फुल सिग्नल और हाई-स्पीड इंटरनेट

अगर आपके घर में पुराने राउटर की धूल जम रही है, तो उसे दोबारा इस्तेमाल में लाने का वक्त आ गया है। इस गाइड में जानिए कैसे आप उसे रेंज एक्सटेंडर या एक्सेस पॉइंट बनाकर घर के हर कोने में Wi-Fi कवरेज बढ़ा सकते हैं।

घर में बेकार पड़े पुराने राउटर को ऐसे बनाओ Wi-Fi रेंज एक्सटेंडर, हर कोने में मिलेंगे फुल सिग्नल और हाई-स्पीड इंटरनेट

Photo Credit: Unsplash/ Compare Fibre

हर Wi-Fi राउटर के अंदर वही हार्डवेयर होता है जो किसी एक्सेस पॉइंट या रिपीटर में होता है

ख़ास बातें
  • पुराना Wi-Fi राउटर बन सकता है नया रेंज एक्सटेंडर
  • बस कुछ सेटिंग्स बदलकर घर के हर कोने तक पहुंचेगा फुल नेटवर्क
  • JioFiber, Airtel Xstream और BSNL Fiber जैसे ISPs पर भी ट्रिक काम करेगी
विज्ञापन

आजकल हर घर में इंटरनेट उतना ही जरूरी हो गया है जितना बिजली या पानी। लेकिन ज्यादातर लोगों की शिकायत रहती है कि घर के किसी हिस्से में नेटवर्क अच्छा चलता है, तो किसी कोने में Wi-Fi सिग्नल गायब हो जाता है। खासकर बड़े घरों या डबल-फ्लोर अपार्टमेंट्स में ये दिक्कत और बढ़ जाती है। ऐसे में लोग नया रेंज एक्सटेंडर या Mesh राउटर सिस्टम खरीदने पर मजबूर हो जाते हैं। लेकिन अगर आपके घर में पुराना Wi-Fi राउटर पड़ा है, तो उसे ही आप एक दमदार रेंज एक्सटेंडर या एक्सेस पॉइंट (AP) में बदल सकते हो और वो भी बिना कोई नया खर्च किए।

क्यों काम आएगा पुराना राउटर

दरअसल, हर Wi-Fi राउटर के अंदर वही हार्डवेयर होता है जो किसी एक्सेस पॉइंट या रिपीटर में होता है। बस फर्क सॉफ्टवेयर सेटिंग्स का होता है। पुराने राउटर को रिपीटर या एक्सेस पॉइंट मोड में कन्वर्ट कर देने से वो मेन राउटर से सिग्नल लेकर पूरे घर में री-ट्रांसमिट करता है। यानी जो Wi-Fi एक कमरे में सीमित था, अब पूरे घर में फैल जाएगा।

कनेक्शन का बेसिक सेटअप कैसे करें

सबसे पहले आपको पुराने राउटर को अपने मेन राउटर से कनेक्ट करना होगा। इसके दो तरीके हैं, वायर्ड (LAN केबल से) और वायरलेस (Wi-Fi ब्रिज के जरिए)। अगर आप Ethernet केबल से कनेक्ट कर सकते हो, तो सबसे अच्छा रिजल्ट उसी से मिलेगा, क्योंकि स्पीड और लेटेंसी दोनों बेहतर रहती हैं। लेकिन अगर केबल संभव नहीं है, तो राउटर को वायरलेस रिपीटर मोड में चलाना पड़ेगा।

राउटर को अपने लैपटॉप या मोबाइल से कनेक्ट करो और ब्राउजर में जाकर उसका IP एड्रेस डालो, उदाहरण के लिए 192.168.0.1 या 192.168.1.1। आप कमांड प्रॉम्प्ट (CMD) के जरिए भी अपना IP एड्रेस निकाल सकते हो। अपने मेन WiFi से कनेक्ट करें और CMD ओपन करके IP Config लिखें, यहां आपको नीचे Default Gateway मिलेगा, जिसके सामने IP एड्रेस लिखा होगा। इसे ब्राउजर में डालें और आपको अपने राउटर का मैनेजमेंट पेज दिखाई देगा। 

अब आपको यहां लॉगिन करना होगा, जिसके लिए डिफॉल्ट यूजरनेम व पासवर्ड राउटर के पीछे लिखा होता है। लॉगिन करने के बाद एडमिन पैनल में जाकर “Operation Mode” या “Network Mode” में रिपीटर/एक्सेस पॉइंट ऑप्शन सलेक्ट करें। हर ब्रांड का नाम थोड़ा अलग हो सकता है, जैसे TP-Link में इसे Range Extender Mode, D-Link में Repeater Mode, Tenda में Universal Repeater और Netgear में Bridge Mode कहा जाता है। ऑपरेशन मोड सलेक्ट करने के बाद आपके राउटर रीस्टार्ट होंगे।

इसके बाद सेकंडरी राउटर के मैनेजमेंट पेज से DHCP सर्वर को बंद कर दो ताकि मेन राउटर ही IP असाइन करे। फिर LAN पोर्ट को मेन राउटर से जोड़ो (अगर केबल यूज कर रहे हो) या Wi-Fi से कनेक्ट करो (अगर वायरलेस मोड यूज कर रहे हो)।

ध्यान रखें कि सेकंडरी राउटर को उस तरफ रखें, जहां से वो घर के उन बाकी हिस्सों को कवर करेगा, जहां मेन राउटर नहीं पहुंच पाता।

SSID और IP सेटिंग सही रखना जरूरी

पुराने राउटर का SSID (Wi-Fi नाम) या तो मेन राउटर जैसा रखो ताकि दोनों नेटवर्क मर्ज होकर एक ही Wi-Fi दिखे, या फिर अलग नाम रखो ताकि तुम जान सको कौनसा नेटवर्क चल रहा है। IP एड्रेस के लिए ध्यान रहे कि दोनों राउटर एक ही रेंज में न हों, जैसे अगर मेन राउटर का IP 192.168.0.1 है, तो एक्सटेंडर को 192.168.0.2 या 192.168.0.3 दे दो। IP चेंज करने का ऑप्शन आपके राउटर के मैनेजमेंट पेज पर मौजूद होता है।

ISP (जैसे Jio, Airtel, BSNL आदि) में अंतर

ज्यादातर ISPs के राउटर, चाहे JioFiber, Airtel Xstream या BSNL FTTH हों रिपीटर से कनेक्शन सपोर्ट करते हैं। लेकिन कुछ फाइबर मॉडेम्स में एक्सटेंडर मोड को एक्टिव करने के लिए एडमिन पैनल की जरूरत होती है।

  • JioFiber के लिए, IP आमतौर पर 192.168.29.1 होता है और SSID सेटिंग्स “MyJio” ऐप से भी बदली जा सकती हैं।
  • Airtel Xstream में एडवांस सेटिंग्स 192.168.1.1 से खुलती हैं और WPA2 पासवर्ड टाइप यूज करना जरूरी है।
  • BSNL Fiber में कई बार यूजर को VLAN सेटिंग्स करनी पड़ती हैं, खासकर अगर एक्सेस पॉइंट LAN से जोड़ रहे हो।
  • अगर तुम्हारा ISP-लॉक्ड राउटर (जैसे Jio या Airtel) दूसरे ब्रांड के एक्सटेंडर से कनेक्ट नहीं हो पा रहा, तो WDS Bridging मोड ट्राय करो।

परफॉर्मेंस और रेंज कैसे बेहतर करें


राउटर को ऐसे लोकेशन पर रखो जहां वो मेन Wi-Fi के अच्छे सिग्नल पकड़ सके, बहुत दूर रखोगे तो सिग्नल कमजोर होगा, बहुत पास रखोगे तो रेंज नहीं बढ़ेगी। कोशिश करो कि दीवारों के बीच कम से कम इंटरफेरेंस हो और अगर दो मंजिल का घर है, तो पुराने राउटर को सीढ़ियों या मिड-पॉइंट पर रखो।

अगर रेंज चाहिए तो 2.4GHz बैंड का इस्तेमाल करो और अगर हाई-स्पीड चाहिए तो 5GHz बैंड। पुराने राउटर का फर्मवेयर अपडेट जरूर कर दो ताकि रिपीटर मोड सही चले।

क्या हर पुराना Wi-Fi राउटर रेंज एक्सटेंडर बन सकता है?

ज्यादातर राउटर्स में “Repeater” या “Access Point Mode” का ऑप्शन होता है। अगर नहीं है, तो ओपन-सोर्स फर्मवेयर जैसे DD-WRT से इसे एक्टिव किया जा सकता है।

वायर्ड (LAN) और वायरलेस रिपीटर में फर्क क्या है?

LAN से कनेक्शन में स्पीड और लेटेंसी बेहतर रहती है, जबकि वायरलेस मोड में सिग्नल थोड़ा कमजोर हो सकता है, खासकर दीवारों के पार।

क्या JioFiber या Airtel Xstream के साथ ये तरीका काम करेगा?

हां, दोनों ISPs के राउटर्स रिपीटर मोड सपोर्ट करते हैं। बस IP एड्रेस और SSID सेटिंग सही रखनी होती है।

अगर दोनों राउटर्स में एक ही IP है तो क्या होगा?

नेटवर्क क्लैश होगा। इसलिए एक्सटेंडर को अलग IP दो (जैसे 192.168.0.2), ताकि कनेक्शन स्थिर रहे।

क्या इससे इंटरनेट स्पीड पर असर पड़ेगा?

थोड़ा असर हो सकता है, खासकर वायरलेस रिपीटर मोड में। लेकिन सही प्लेसमेंट और 2.4GHz बैंड यूज करने पर स्पीड लॉस बहुत कम होता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस Vivo V60e लॉन्च, 6500mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
  2. BSNL की धमाकेदार वापसी! Airtel और Vi को पीछे छोड़ जोड़े सबसे ज्यादा यूजर्स, जानें Jio का हाल
  3. Motorola ने 50 मेगापिक्सल कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ Moto G06 Power किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. CCTV कैमरा हो सकता है मिनटों में हैक, ये छोटी से चूक गलत हाथों में भेज देगी आपकी निजी वीडियो
  5. कंपनियों का सीक्रेट राइटर निकला AI: 4 में से 1 प्रेस रिलीज अब इंसान नहीं, मशीन लिख रही है!
  6. Samsung Galaxy M07 vs Lava Bold N1 5G vs Vivo Y19e: ₹8000 में कौन सा फोन है बेस्ट
  7. दिवाली से पहले Flipkart Big Festive Dhamaka में मात्र 56 हजार में iPhone 16, 16 Pro, 16 Pro Max पर जबरदस्त डील
  8. फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का ये तरीका नहीं होगा आपको मालूम, जानें
  9. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  10. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »