अगर आपके फोन में इंटरनेट ठीक से नहीं चल रहा है तो आप वाई-फाई राउटर को ऑन-ऑफ कर सकते हैं।
Photo Credit: Pexels/Andrea Piacquadio
फोन में इंटरनेट स्पीड चुटकी में बढ़ा सकते हैं।
मोबाइल फोन में वीडियो कंटेंट स्ट्रीम करते हुए, ऐप्स डाउनलोड करते हुए या फिर इंटरनेट ब्राउज करते हुए अगर इंटरनेट स्पीड ठीक से काम नहीं कर रही है तो इससे काफी दिक्कत हो सकती है। फास्ट इंटरनेट के इस दौर में वाई-फाई का स्लो चलना बहुत ही ज्यादा परेशान करने वाला हो सकता है। कई बार सिग्नल के कमजोर होने के चलते, नेटवर्क पर दबाव के चलते और राउटर संबंधित दिक्कतों के अलावा कई कारणों से वाई-फाई ठीक से काम नहीं करता है। अगर आपने इन सभी चीजों को चेक कर लिया है और फिर भी इंटरनेट की स्पीड तेज नहीं हो रही है या इंटरनेट ठीक प्रकार से काम नहीं कर रहा है तो आज हम आपको एक नए तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप वाई-फाई को ठीक कर पाएंगे। आइए फोन में वाई-फाई इंटरनेट को ठीक करने के तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जब भी फोन में वाई-फाई ठीक से काम नहीं करता है तो सबसे पहले वाई-फाई को ऑन ऑफ किया जाता है। आमतौर पर इसके बाद इंटरनेट चल जाता है। अगर ऐसा करने पर भी कोई सुधार न दिखे तो इंटरनेट प्रोवाइडर को कॉल करके शिकायत की जाती है और वहां से समाधान मिलता है। ये सब करने पर भी अगर इंटरनेट स्पीड ठीक न हो या उससे पहले ही आप इस ट्रिक को आजमा कर इंटरनेट स्पीड को ठीक कर सकते हैं।
हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वाला कोड सिर्फ सैमसंग या कुछ अन्य ब्रांड्स के स्मार्टफोन में ही काम करेगा। ऐसे में सभी स्मार्टफोन यूजर्स या आईफोन यूजर्स इस ट्रिक को अपने डिवाइस में नहीं आजमा पाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन