U&i UiPB 2701 Classy Power Bank की कीमत 2,149 रुपये, UiPB 3708 Classy Power Bank की कीमत 2,049 रुपये और TWS 7020 Classy Bluetooth Earbuds का प्राइस 799 रुपये है।
Photo Credit: U&i
फेस्टिव सीजन में U&i ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। कंपनी ने UiPB 2701 Classy Power Bank, UiPB 3708 Classy Power Bank और TWS 7020 Classy Bluetooth Earbuds को भारतीय मार्केट में पेश किया है। कंपनी का कहना है कि इन नए डिवाइस का मकसद यूजर्स को ऐसे गैजेट्स देना है, जो पावरफुल भी हों और गिफ्टिंग के लिहाज से भी परफेक्ट साबित हों।
U&i के मुताबिक, ये तीनों प्रोडक्ट्स भारत के सभी प्रमुख ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं। UiPB 2701 Classy Power Bank की कीमत 2,149 रुपये, UiPB 3708 Classy Power Bank की कीमत 2,049 रुपये और TWS 7020 Classy Bluetooth Earbuds का प्राइस 799 रुपये है।
U&i का नया UiPB 2701 Classy Power Bank 20,000mAh की बड़ी बैटरी और 65W PD आउटपुट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह न सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि लैपटॉप और टैबलेट तक को तेजी से चार्ज कर सकता है। इसमें Type-C इनपुट और आउटपुट पोर्ट्स के साथ USB आउटपुट और इन-बिल्ट Type-C केबल दी गई है, जिससे एक्स्ट्रा वायर की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही इसमें LED डिजिटल डिस्प्ले और तीन एलिगेंट कलर ऑप्शन मिलते हैं।
UiPB 3708 Classy पावर बैंक उन यूजर्स के लिए है जो कॉम्पैक्ट लेकिन वर्सटाइल डिजाइन चाहते हैं। इसमें 10,000mAh बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड और 15W वायरलेस आउटपुट देती है। यह MagSafe सपोर्ट करता है और स्मार्टवॉच को भी वायरलेसली चार्ज कर सकता है। इसमें Type-C इनपुट/आउटपुट, USB पोर्ट और डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें Type-C और Lightning इन-बिल्ट केबल्स मौजूद हैं। यूजर्स की सुविधा के लिए इसमें बिल्ट-इन पावरबैंक होल्डिंग स्टैंड भी दिया गया है। यह दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
U&i के नए TWS 7020 Classy ईयरबड्स Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। ये एक बार चार्ज पर 60 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करते हैं। कंपनी के मुताबिक, इसमें 45ms लो लेटेंसी दी गई है, जो गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिहाज से अच्छा है। ये ईयरबड्स IPX4 रेटेड हैं यानी स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंट हैं। इसमें Type-C चार्जिंग पोर्ट और 10 मीटर का वायरलेस रेंज है। ये प्रोडक्ट तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन