• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • U&i ने मात्र Rs 599 से शुरू होने वाले TWS ईयरबड्स और नेकबैंड किए लॉन्च, धांसू फीचर्स से लैस!

U&i ने मात्र Rs 599 से शुरू होने वाले TWS ईयरबड्स और नेकबैंड किए लॉन्च, धांसू फीचर्स से लैस!

50 घंटे तक बैटरी का दावा इनके लिए किया गया है।

U&i ने मात्र Rs 599 से शुरू होने वाले TWS ईयरबड्स और नेकबैंड किए लॉन्च, धांसू फीचर्स से लैस!

Photo Credit: U&i

U&i ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में Classy Series के तहत नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स और नेकबैंक लॉन्च किए हैं।

ख़ास बातें
  • Classy Series के तहत नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स और नेकबैंड लॉन्च।
  • इनमें एडवांस फीचर्स और टिकाऊ परफॉर्मेंस का दावा किया गया है।
  • कीमत सिर्फ 599 रुपये से शुरू है।
विज्ञापन
U&i ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो में Classy Series के तहत नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स और नेकबैंड लॉन्च किए हैं। कंपनी ने विभिन्न तरह के यूजर्स को ध्यान में रखकर इन प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतारा है। लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स में TWS-9009, TWS-4419, UiNB-4347, UiNB-2142, UiNB-2151, और UiNB-1098 शामिल हैं। इनमें एडवांस फीचर्स और टिकाऊ परफॉर्मेंस का दावा किया गया है। कीमत सिर्फ 599 रुपये से शुरू है। आइए जानते हैं इन नए लॉन्च किए गए सभी प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से। 

TWS-9009 (Classy Series)
TWS-9009 में ट्रांसपेरेंट स्टेम और केस डिजाइन दिया गया है। इनमें क्वाड माइक सिस्टम है। ये 32dB नॉइज कैंसिलेशन को सपोर्ट करते हैं। इनमें 60ms लो-लेटेंसी फीचर है। कंपनी ने पानी के छींटों में खराब होने से बचाने के लिए इन्हें IPX4 रेट किया है। ये एडवांस ANC + ENC टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये 50 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकते हैं। कीमत Rs. 1,049 रुपये है। 

TWS-4419 (Classy Series)
TWS-4419 में एर्गोनॉमिक डिजाइन दिया गया है। इनमें 11mm के ड्राइवर लगे हैं और 4 माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसमें 60ms की अल्ट्रा लो-लेटेंसी मिल जाती है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 60 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। पसीने और पानी के छींटों से बचाव के लिए इनको IPX4 रेट किया गया है। कीमत Rs. 999 है। 

UiNB-4347 (Classy Neckband)
UiNB-4347 में 10mm के ड्राइवर लगे हैं। इनमें मेग्नेटिक ईयरबड्स हैं और 40ms लो-लेटेंसी मिल जाती है। इनमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी है। इस डिवाइस में 50 घंटे का प्लेबैक दिया गया है और 500 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम होने का दावा किया गया है। इन्हें ब्लैक, सिल्वर और पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है। कीमत Rs. 699 है। 
Latest and Breaking News on NDTV

UiNB-2142 (Classy Neckband)
UiNB-2142 नेकबैंड में डुअल डिवाइस पेअरिंग फीचर मिलता है। इनमें 10mm के ड्राइवर लगे हैं। इनमें 65ms लो-लेटेंसी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 50 घंटे तक चल सकते हैं और 500 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम दे सकते हैं। इन्हें ब्लैक, ग्रीन, ब्लू शेड्स में खरीदा जा सकता है। कीमत Rs. 649 है। 

UiNB-2151 (Classy Neckband)
UiNB-2151 नेकबैंड में एडवांस्ड ऑडियो ड्राइवर लगे हैं। इनका डिजाइन ड्यूरेबल बताया गया है। कंपनी के अनुसार ये स्टेबल कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। साथ ही बेहतर साउंड एक्सपीरियंस दे सकते हैं। इन्हें White+Black, Black, Yellow+Black कलर्स में खरीदा जा सकता है। 

UiNB-1098 (Classy Neckband)
UiNB-1098 नेकबैंड में Hi-Fi ऑडियो क्लियरिटी का दावा किया गया है। इनमें ENC का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये नॉइज रहित कॉलिंग और रिच म्यूजिक का एक्सपीरियंस दे सकते हैं। ये वजन में हल्के हैं और बैटरी लाइफ भी लम्बी बताई गई है। इन्हें 599 रुपये में खरीदा जा सकता है। कलर्स के लिए चार ऑप्शन इनमें दिए गए हैं। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Classy Neckband
हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 50MP कैमरा, 5300mAh बैटरी के साथ फोल्डेबल फोन Huawei Mate X7 हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  2. Bharat Taxi App: सस्ती होगी कैब बुकिंग! Bharat Taxi का ट्रायल शुरू, Ola, Uber, Rapido के मनमाने किरायों से मिलेगी राहत
  3. Lyne Originals की Lancer 19 Pro स्मार्टवॉच लॉन्च, IPX4 रेटिंग, SpO₂, 12 दिन बैटरी स्टैंडबाय, जानें कीमत
  4. अपने कंप्यूटर पर छिपे हुए ऐप्स कैसे खोजें, ये है आसान ट्रिक
  5. जीरो नेटवर्क में भी होगी UPI पेमेंट्स, कीपैड फोन में भी काम करेगा तरीका, यहां देखें फुल गाइड
  6. Xiaomi ने लॉन्च की 3 ड्रम वाली वॉशिंग मशीन, 14KG कैपेसिटी से खूब सारे कपड़े धो पाएंगे
  7. Amazon Mega Electronics Days Sale: 75% डिस्काउंट पर खरीदें लैपटॉप,स्मार्टवॉच और ईयरबड्स
  8. Google फ्री में रिपयेर करेगा Pixel 9 Pro, अगर आएगी ये दिक्कत, Pixel 9 Pro Fold की वारंटी भी बढ़ी
  9. OnePlus 15R Ace Edition से उठा पर्दा, खूबसूरत फोन 17 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें खास बातें
  10. पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते हुए अपने लैपटॉप और डाटा को कैसे रखें सुरक्षित
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »