Taj Hotels group Data Breach : ताज होटल ग्रुप के डेटा पर साइबर अपराधियों ने सेंध लगा दी है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि करीब 15 लाख ग्राहकों की पर्सनल इन्फर्मेशन साइबर अपराधियों के हाथ में है और मांगें पूरी नहीं होने पर वह इसे लीक कर सकते हैं। ‘डनाकुकीज' कहे जाने वाले एक साइबर अपराधी का नाम इस मामले में सामने आ रहा है। उसने डेटासेट के बदले 5 हजार डॉलर (लगभग 4,16,549 रुपये) की मांग की है। इकॉनमिक टाइम्स की
रिपोर्ट के अनुसार, होटल ग्रुप ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रहा है।
क्या चुराया साइबर अपराधियों ने
ईटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि डेटा चोरी करने वाले ने ताज होटल ग्रुप के ग्राहकों की बहुत सारी पर्सनल इन्फर्मेशन को हथिया लिया है। ग्राहकों के अड्रेस, मेंबरशिप आईडी, मोबाइल नंबर समेत तमाम डिटेल साइबर अपराधियों तक पहुंच गई हैं। ‘डनाकुकीज' ने जिस कस्टमर डेटा में सेंध लगाई, वह साल 2014 से 2020 तक का बताया जाता है।
फिलहाल लीक नहीं हुआ है डेटा
अच्छी बात है कि अपराधी ने अभी तक डेटा किसी को भी लीक नहीं किया है। लेकिन उसने तीन शर्तें रखी हैं। बिजनेस डेली ने लिखा है कि अपराधी इस मामले में एक मिडिल मैन को चाहता है, जो एडमिन पोजिशन होल्ड करता हो। अपराधी ने यह क्लियर कर दिया है कि वह कोई डेटा सैंपल नहीं देगा।
इस मामले पर ताज ग्रुप चलाने वाली इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) का भी बयान आया है। उसके प्रवक्ता ने कहा है कि 'डैनकुकीज' नाम का अपराधी पूरे डेटासेट के बदले 5 हजार डॉलर का मांग कर रहा है। हमें ऐसे व्यक्ति के बारे में पता चला है जो लिमिटेड कस्टमर सेट पर कब्जे का दावा कर रहा है। होटल ग्रुप ने यह भी माना है कि इस डेटा ब्रीच की जानकारी साइबर सिक्योरिटी वॉचडॉग और इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) को है।
होटल ग्रुप का कहना है कि वह अपराधी के दावों की जांच कर रहा है। संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई है। कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों का डेटा उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है।