टेक्नोलॉजी आधारित एक्सेसरी बनाने वाली भारतीय ब्रांड Stuffcool की ओर से नया पावरबैंक Stuffcool Major Max लॉन्च किया गया है जो कि 20,000mAh बैटरी के साथ आता है। बड़ी बैटरी होने के बावजूद इसका वजन 400 ग्राम बताया गया है। खास बात ये भी है कि इसमें चार्जिंग पोर्ट्स के लिए Type-C सपोर्ट दिया गया है। यह 35W PD PPS आउटपुट को सपोर्ट करता है। विभिन्न डिवासेज को यह 33W चार्जिंग स्पीड से चार्ज कर सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
Stuffcool Major Max power bank price
Stuffcool Major Max power bank की कीमत 2,299 रुपये है। जो कि इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस है। ओरिजनल प्राइस कंपनी ने 3,999 रखा है। इसे कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट के अलावा
Amazon से भी खरीदा जा सकता है।
Stuffcool Major Max power bank specifications
Stuffcool Major Max power bank में 20000एमएएच बैटरी, 33W चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट है। यह चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट के साथ आता है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को भी हाई स्पीड से चार्ज कर सकता है जिसमें कि
Google Pixel, Samsung Galaxy समेत लेटेस्ट
iPhone 15 सीरीज भी शामिल है। यह वजन में हल्का है जो कि 400 ग्राम का है। इसे आसानी से कहीं भी ले जाया सकता है क्योंकि इसका साइज भी काफी कॉम्पेक्ट है। यह 14 सेंटीमीटर लम्बा, 6.8 सेंटीमीटर चौड़ा, और 3 सेंटीमीटर मोटा है।
चार्जिंग पोर्ट्स की बात करें तो इसमें 2 पोर्ट Type A QC3.0 हैं। 1 पोर्ट Micro USB के लिए है। 1 पोर्ट Input+Output Type C है जो कि PD इनेबल्ड है। इससे यूजर मल्टीपल डिवाइसेज को एकसाथ चार्ज कर सकता है। पावर बैंक के लिए भी यह पीडी चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे तक का समय लगता है, जैसा कि कंपनी की ओर से कहा गया है।