भारत में सैटेलाइट इंटरनेट की कीमत होगी 840 रुपये से भी कम? Airtel, Jio की बढ़ेगी टेंशन!

Starlink एलन मस्क की SpaceX द्वारा शुरू की गई सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 26 मई 2025 10:51 IST
ख़ास बातें
  • Starlink की इंटरनेट सर्विस 840 रुपये प्रति माह से शुरू हो सकती है
  • Starlink एलन मस्क की SpaceX द्वारा शुरू की गई सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है
  • यह प्राइसिंग "प्रमोशनल" होगी, यानी शुरुआती कुछ महीनों के लिए रखी जाएगी

Photo Credit: Reuters

भारत में सैटेलाइट इंटरनेट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही देश में लॉन्च होने वाली Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा अपने अनलिमिटेड डेटा प्लान्स की शुरुआती कीमत 10 डॉलर (करीब 840 रुपये) प्रति माह से भी कम रख सकती है। यानी ग्रामीण और रिमोट इलाकों में जहां अब तक इंटरनेट पहुंचना मुश्किल था, वहां भी हाई-स्पीड कनेक्टिविटी 1,000 रुपये से कम में उपलब्ध हो सकती है। यह कीमत कथित तौर पर शुरुआती यूजर्स को आकर्षित करने के लिए तय की गई है, ताकि कंपनियां 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर बेस बना सकें।

ET की रिपोर्ट में बताया गया है कि Starlink की इंटरनेट सर्विस 840 रुपये प्रति माह से शुरू हो सकती है। Starlink एलन मस्क की SpaceX द्वारा शुरू की गई सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह प्राइसिंग "प्रमोशनल" होगी, यानी शुरुआती कुछ महीनों के लिए रखी जा सकती है, जिसके बाद इसमें बदलाव संभव है। फिलहाल भारत में Starlink, OneWeb और Amazon की Kuiper जैसी कंपनियां सैटेलाइट इंटरनेट लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इनमें से कुछ का फोकस डायरेक्ट-टू-होम कनेक्टिविटी पर है, जबकि कुछ सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनरशिप मॉडल में काम कर सकती हैं।

हालांकि इंटरनेट प्लान्स सस्ते हो सकते हैं, लेकिन यूजर को एक बार की हार्डवेयर कॉस्ट जरूर देनी होगी। Starlink का टर्मिनल और डिश सेटअप इंटरनेशनल मार्केट में $250 से $380 (लगभग 20,000-30,000 रुपये) में आता है। यह कॉस्ट भारत में कितना रहेगी, इस पर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे सब्सिडी या EMI मॉडल के जरिए आसान बनाया जा सकता है।

वहीं TRAI (टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने Satcom स्पेक्ट्रम को लेकर भी पॉलिसी ड्राफ्ट की है। इसके मुताबिक, स्पेक्ट्रम चार्जेज ऑपरेटर के AGR (एडजस्टिड ग्रॉस रिवेन्यू) के 4% पर फिक्स किए जा सकते हैं और यह 5 साल तक वैलिड रहेंगे। इससे सैटेलाइट कंपनियों को लाइसेंसिंग में क्लैरिटी और कॉस्ट बैलेंस करने में मदद मिलेगी।

सैटेलाइट इंटरनेट का असली टारगेट रूरल इंडिया है, जहां अभी तक फाइबर या मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में अगर 840 रुपये जैसी कीमत पर अनलिमिटेड हाई-स्पीड कनेक्टिविटी मिलती है, तो यह गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Moto G67 Power 5G vs Samsung Galaxy A17 5G vs iQOO Z10R 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto G67 Power 5G vs Samsung Galaxy A17 5G vs iQOO Z10R 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  2. OnePlus 15 लॉन्च होगा आज, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सारे अपडेट
  3. 50MP कैमरा वाला Redmi 5G स्मार्टफोन मिल रहा 8 हजार से भी सस्ता, ऐसे मिलेगा फायदा
  4. Yamaha ने भारत में पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर EC-06, जानें रेंज, फीचर्स
  5. गगनयान मिशन में हुई बड़ी प्रगति, ISRO ने किया क्रू मॉड्यूल के लिए पैराशूट टेस्ट
  6. Samsung की अगले महीने ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, Huawei को मिलेगी टक्कर
  7. मारूति सुजुकी की e Vitara अगले महीने होगी लॉन्च, 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है रेंज
  8. खराब हेडफोन को फ्रीजर में रखकर ठीक कर रहे हैं लोग, जानें क्या है ये वायरल हैक?
  9. BGMI 4.1 Update: पूरा गेमप्ले बदलकर रख देगा लेटेस्ट अपडेट! जानें क्या नया मिलेगा और कब होगा रिलीज
  10. Solar Eclipse 2026: दिन में छाएगा घनघोर अंधेरा! अगले साल इस दिन लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, नोट कर लें टाइम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.