ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील इस महीने की शुरुआत से ही अनबॉक्स दिवाली सेल का आयोजन कर रही है। और अब संभवतः यह सेल अपने
आखिरी चरण में पहुंच गई है। 25 से 27 अक्टूबर तक चलने वाली इस सेल का आज दूसरा दिन है। कंपनी ने एक बार फिर ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहद रोचक ऑफर पेश किए हैं। आपको स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्पीकर और टेलीविज़न बेहद ही सस्ते दर में मिल जाएंगे।
स्नैपडील सेल के दूसरे सीज़न में एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल कर 10 प्रतिशत का इंस्टेट डिस्काउंट ऑफर दिया गया था। वहीं पहले सीज़न की सेल में स्नैपडील ने सिटी बैंक के साथ समझौता किया था। लेकिन इस बार कंपनी चुनिंदा कंपनियों के प्रोडक्ट पर अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 25 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इसके लिए आपको कम से कम 5,000 रुपये की खरीदारी करने पड़ेगी और अधिकतम छूट 2,000 रुपये की होगी। वैसे, सैमसंग, ऐप्पल और चुनिंदा स्मार्टफोन की खरीदारी पर आपको इस ऑफर का फायदा नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा यूज़र खरीदारी की कीमत को ईएमआई में भी कनवर्ट करा सकते हैं। यह ऑफर 26 से 27 अक्टूबर तक की सेल में मिलेगा।
बता दें कि स्नैपडील की पहली अनबॉक्स दिवाली सेल की शुरुआत इसी महीने हुई थी जो 6 अक्टूबर तक चली। इसके बाद
17 अक्टूबर से सेल के दूसरे सीज़न की शुरुआत हुई थी।शाओमी रेडमी नोट 3 के 32 जीबी वेरिएंट को सुबह 10 बजे तक 10,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर में
खरीदा जा सकता है। इस हैंडसेट के
रिव्यू में हमने कहा था कि अगर कुछ कमियों को नज़रअंदाज कर दें तो शाओमी रेडमी नोट 3 आज की तारीख में बाजार में 15,000 से कम में उपलब्ध सबसे बेहतर स्मार्टफोन है।
अनबॉक्स दिवाली सेल में मोटोरोला जी टर्बो एडिशन 16 जीबी वेरिंट 9,999 रुपये (एमआरपी- 14,999 रुपये) में उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में इस फोन पर 8,000 रुपये तक की छूट भी मिल सकती है।
आईफोन 6एस 16 जीबी वेरिएंट 39,999 रुपये में मिल रहा है जिसे एक्सचेंज ऑफर में 20,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
8 जीबी स्टोरेज और एस बाइक मोड के साथ आने वाले सैमसंग गैलेक्सी जे3 को स्नैपडील सेल में 7,990 रुपये में खरीद सककते हैं। इस फोन पर भी एक्सचेंज ऑफर में 8,000 रुपये की छूट मिल सकती है।
मंगलवार को भारत में लॉन्च हुए मेज़ू एम3एस 32 जीबी वेरिएंट की स्नैपडील पर एक्सक्लूसिव तौर पर 9,299 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। सीमित स्टॉक वाले इस स्मार्टफोन के लिए दोपहर 2 बजे फ्लैश सेल आयोजित होगी।
इसके अलावा 4,749 रुपये वाले माइक्रोमैक्स स्पार्क 2 प्लस को भी 3,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ 200 रुपये की कीमत वाला मुफ्त कवर भी मिलगेा।
यू यूनिकॉर्न स्मार्टफोन 7,999 रुपये की जगह स्नैपडील पर 4,444 रुपये मे खरीद सकते हैं।
वहीं आईबॉल कॉम्पबुक विंडोज़ 10 एक्सीलेंस नोटबुक 9,199 रुपये (एमआरपी- 11,499 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स 32 इंच एचडी रेडी एलईडी टीवी 12,490 रुपये (एमआरपी- 15,290 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फिलिप्स का 43 इंच वाला फुल एचडी एलईडी टेलीविज़न स्नैपडील सेल में 27,990 रुपये में खरीदने का मौका है। इस टीवी की ओरिजिनल कीमत 42,000 रुपये है।