सोशल नेटवर्किंग ऐप ShareChat अपने लोकल राइवल MX के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म को लगभग 70 करोड़ डॉलर में एक्वायर करने की तैयारी कर रही है। इस सेगमेंट में विदेशी निवेशकों के बड़े दांव लगाने के बाद कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। केंद्र सरकार की ओर से चीन की टिकटॉक और कुछ अन्य ऐप्स पर लगभग दो वर्ष पहले प्रतिबंध लगाने के बाद से देश में शॉर्ट वीडियो ऐप्स लोकप्रिय हुई हैं।
टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद
शेयरचैट का मालिकाना हक रखने वाली मोहल्ला टेक ने शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप मौज लॉन्च की थी। मौज के यूजर्स की संख्या 16 करोड़ तक पहुंच गई है। मौज की प्रमुख राइवल
मेटा की इंस्टाग्राम रील्स है। Reuters की सूत्रों के हवाले से दी गई रिपोर्ट के अनुसार, कैश और स्टॉक डील में मोहल्ला टेक MX के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TakaTak को एक्वायर करेगी। इस डील की वैल्यू लगभग 70 करोड़ डॉलर (लगभग 5,250 करोड़ रुपये) है। डील की घोषणा कुछ दिनों में की जा सकती है।
शेयरचैट की वैल्यू लगभग चार अरब डॉलर (लगभग 29,800 करोड़ रुपये) की है। इसके प्रमुख इनवेस्टर्स में सिंगापुर की टेमासेक होल्डिंग्स और ट्विटर शामिल हैं। शेयरचैट ने इस डील के बारे में कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। MX की प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। MX के TakaTak को एक्वायर करने के बाद मोहल्ला टेक के पास दो शॉर्ट वीडियो ऐप्स हो जाएंगे। कंपनी की योजना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का इस्तेमाल बढ़ाकरे अपने पहुंच मजबूत करने की है। MX के पास लगभग 10 करोड़ यूजर्स होने का अनुमान है। शेयरचैट ने पिछले वर्ष टेमासेक और कुछ अन्य इनवेस्टर्स से लगभग 14.5 करोड़ डॉलर का फंड हासिल किया था। इसके लिए कंपनी की वैल्यू लगभग तीन अरब डॉलर लगी थी। शेयरचैट के वैल्यूएशन में पिछले दो वर्षों में काफी तेजी आई है।
चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव के बाद केंद्र सरकार ने टिकटॉक सहित कुछ चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था। ByteDance के टिकटॉक को इससे काफी नुकसान हुआ था क्योंकि देश में इसके यूजर्स की बड़ी संख्या थी और यह उसके प्रमुख मार्केट्स में शामिल था। टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद कुछ लोकल ऐप्स के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।