पिछले कई दशकों से देश में पावर बाइक सेगमेंट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली Royal Enfield की जनवरी में एक्सपोर्ट सहित कुल बिक्री 74,746 यूनिट्स की रही। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। पिछले वर्ष के इसी महीने में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 58,838 यूनिट्स की थी।
रॉयल एनफील्ड की डोमेस्टिक
सेल्स 67,702 यूनिट्स की थी। यह इससे पिछले वर्ष की तुलना में 36.2 प्रतिशत की वृद्धि है। हालांकि, इसका एक्सपोर्ट 22.7 प्रतिशत घटकर 7,044 यूनिट्स का रहा। पिछले वर्ष के इसी महीने में एक्सपोर्ट 9,112 यूनिट्स का था।
Royal Enfield के CEO, B Govindarajan ने कहा, "हमने नए वर्ष की डोमेस्टिक मार्केट में उत्साहजनक प्रदर्शन के साथ शुरुआत की है। पिछले महीने भारत और यूरोप में लॉन्च की गई Super Meteor 650 को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसकी शुरुआती बुकिंग का मजबूत आंकड़ा है।"
नई सुपर मीटियोर 650 कंपनी के वर्तमान लाइनअप में 648cc पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल करने वाली तीसरी मोटरसाइकिल है। यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 47 bph की पावर और 5,650 आरपीएम पर 52.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे भारत में 3,48,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने स्टैंडर्ड के अलावा एक Solo Tourer Interstellar वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3,63,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है और एक Grand Tourer Celestial वेरिएंट है, जिसका प्राइस 3,78,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
इसमें फॉरवर्ड-सेट फुटपेग और एक लो और फैला हुआ स्टांस है। सुपर मीटियोर 650 अभी तक की सबसे आधुनिक रॉयल एनफील्ड बताई गई है क्योंकि इसमें 43 mm Showa इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स का इस्तेमाल किया गया है और यह ट्रिपर नेविगेशन से लैस RE की पहली 650cc मोटरसाइकिल है। इसमें LED हेडलैंप और USB चार्जिंग पोर्ट शामिल है। बाइक 648 cc पैरेलल ट्विन इंजन पर से पावर लेती है, जो 7,250 आरपीएम पर 47 एचपी और 5,650 आरपीएम पर 52.3 एनएम जेनरेट कर सकती है। यह ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनी है। इसमें 120mm ट्रेवल अप फ्रंट है, जो किसी भी Royal Enfield मोटरसाइकिल में पहली बार है। इसमें रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के लिए 101mm ट्रेवल मिलता है। मोटरसाइकिल के फ्रंट में 19 इंच और रियर में 16 इंच का व्हील दिया गया है।