RedMagic ने चीन में RedMagic 10 Pro सीरीज इवेंट में दो नए पावर बैंक RedMagic Dao Peak Power Stick और Compact Dao Peak Energy Cube पेश किए हैं। दोनों मॉडल पोर्टेबल चार्जिंग सॉल्यूशन को बेहतर करने के लिए फीचर्स प्रदान करते हैं। आइए RedMagic Dao Peak Power Stick और Compact Dao Peak Energy Cube पावर बैंक के बारे में विस्तार से यहां जानते हैं।
RedMagic Dao Peak Energy Cube, Dao Peak Power Stick Price
RedMagic Dao Peak Energy Cube की कीमत
279 युआन (लगभग 3,207 रुपये) है। यह अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और डिलीवरी 20 नवंबर से शुरू होगी। Dao Peak Power Stick की कीमत 999 युआन (लगभग 11,648 रुपये) है, जिसकी बिक्री दिसंबर में शुरू होगी।
RedMagic Dao Peak Power Stick Specifications
RedMagic Dao Peak Power Stick में एविएशन-ग्रेड एल्यूमीनियम एलॉय के साथ तैयार साइबर-ट्रांसपेरेंट एस्थेटिक लुक दिया गया है जो कि मजबूत होने के साथ-साथ मॉडर्न भी है। इसमें एक छोटी डिस्प्ले दी गई है जो कि चार्जिंग स्टेटस की रियल टाइम जानकारी प्रदान करती है। इसमें ड्यूल-पोर्ट ब्लाइंड इंसर्शन फीचर है, जिससे पोर्ट ओरिएंटेशन की चिंता किए बिना कई डिवाइसेज को चार्ज करना आसान हो जाता है।
इस डिवाइस में 72Wh कैपेसिटी के साथ 20000mAh ऑटोमोटिव-ग्रेड सेल दिया गया है, जो हाई एनर्जी डेंसिटी और सिक्योरिटी के साथ 1,500 चार्ज साइकल प्रदान करता है। यह थ्री-पोर्ट डिजाइन के साथ आता है, जिसमें दो टाइप-सी पोर्ट हैं जो PD3.1 ड्यूल वे 140W प्लग-एंड-प्ले और एक यूएसबी-ए पोर्ट शामिल है, जिससे सभी डिवाइसेज में हाई पावर और फ्लेक्सिबल चार्जिंग मिलती है।
पावर बैंक कंपेटिबल RedMagic स्मार्टफोन जैसे RedMagic 10 Pro+, 8Pro+, 8SPro+, 9Pro+ और 9SPro+ के लिए 165W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। यह PD3.0 और QC3.0 समेत कई फास्ट-चार्जिंग प्रोटोकॉल के साथ भी कंपेटिबल है, जो कई डिवाइसेज में बेहतर कंपेटिबिलिटी प्रदान करता है। इसके अलावा यह डिवाइस के आधार पर ऑप्टिमाइज चार्जिंग के लिए आउटपुट को एडजेस्ट करने के लिए एआई इंटेलिजेंट रिकग्निशन के साथ आता है।
RedMagic Dao Peak Energy Cube Specifications
RedMagic Dao Peak Energy Cube में थ्री-इन-वन डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक कॉम्पैक्ट 65W चार्जिंग सॉल्युशन मिलता है। यह चार्जर, पावर बैंक और डाटा केबल के तौर पर काम करता है। इसमें साइबर-इंस्पायर्ड ट्रांसपेरेंट डिजाइन भी है। रोडक्ट में ड्यूल यूएसबी-सी पोर्ट, एक फोल्डेबल प्लग, एक 5000mAh बैटरी और एक 19 सेमी टाइप सी केबल है।
GaN टेक्नोलॉजी पर बेस्ड यह AI रिकग्निशन सिस्टम और PD3.0, QC3.0 और PPS समेत कई फास्ट-चार्जिंग प्रोटोकॉल का भी सपोर्ट करता है, जो कंपेटिबल डिवाइसेज में क्विक और एफिशिएंट चार्जिंग प्रदान करता है। यह 1 हजार साइकल के बाद 80 प्रतिशत से ज्यादा बैटरी कैपेसिटी बरकरार रखता है, जिससे यह ट्रैवल और डेली यूज के लिए बेहतर विकल्प साबित होता है।