ऑनलाइन कार्ड भुगतान को आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को 2000 रुपये तक के भुगतान के लिए प्रमाणीकरण मानदंड को आसान बनाने की घोषणा की।
आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा, "ग्राहकों की सुविधा के लिए कम मूल्य के लेनदेन के लिए कार्ड जारी करनेवाले बैंक वैकल्पिक आधार पर संबंधित कार्ड नेटवर्क के भुगतान प्रमाणीकरण समाधान की पेशकश करेगा।"
इस सुविधा को पाने के लिए ग्राहकों को कार्ड जारी करनेवाले बैंक के द्वारा एक बार पंजीकरण की प्रक्रिया से गुजरना होगा। उसके बाद पंजीकृत ग्राहक को मर्चेट के पास बार-बार कार्ड का विवरण डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे समय और मेहनत बचेगी।
आरबीआई ने कहा कि केवल अधिकृत कार्ड नेटवर्क इस प्रकार के प्रमाणीकरण समाधान को कार्ड धारक और संबंधित बैंक की भागीदारी से लागू कर सकते हैं। साथ ही, ग्राहक की सहमति के बाद ही उन्हें यह सुविधा दी जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।