पंजाब के घोलिया खुर्द गांव में मोबाइल लत रोकने के लिए अनोखा सिट-स्टिल चैलेंज हुआ, जिसमें लोगों को बिना उठे बैठना पड़ा और विजेताओं को कैश व साइकिल मिली।
Photo Credit: Unsplah/ Magenta
पंजाब के एक छोटे से गांव में मोबाइल लत के खिलाफ एक अनोखी पहल सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान खींचा है। घोलिया खुर्द गांव के लोगों ने एक ऐसा आयोजित किया, जिसमें हिस्सा लेने वालों को जमीन पर बैठे रहना था और पूरे समय न मोबाइल इस्तेमाल कर सकते थे, न सो सकते थे, न ही किसी भी वजह से उठ सकते थे। नियम इतने सख्त थे कि वॉशरूम के लिए भी उठने की अनुमति नहीं थी। आयोजकों का मकसद मोबाइल फोन से बढ़ती निर्भरता पर एक पब्लिक मैसेज देना था, और इसी वजह से यह अनूठा लगने वाला चैलेंज तुरंत चर्चा में आ गया।
इस मैराथन में 55 लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग तक शामिल थे। दिलचस्प बात यह रही कि कई लोग दूर-दराज के जिलों से सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट देखकर यहां पहुंचे। प्रतियोगिता के दौरान आयोजकों ने खाने-पीने का इंतजाम भी किया, लेकिन प्रतिभागियों को सबकुछ बैठकर ही करना था। चैलेंज तब तक जारी रहने वाला था, जब तक आखिरी व्यक्ति मैदान में न ठहर जाए, और पहले तीन स्थानों के लिए इनाम भी रखा गया था।
पहले स्थान पर आने वाले को एक नई साइकिल और 4,500 रुपये कैश दिया जाना था। दूसरे स्थान पर 2,500 रुपये और तीसरे नंबर पर 1500 रुपये का इनाम तय किया गया। इस चैलेंज में एंट्री लेने के लिए सभी ने 100 रुपये की फीस भी भरी। हालांकि, TOI के मुताबिक, पहले स्थान में दो विजेता रहें, जिनमें नथुके गांव के 26 वर्षीय सतवीर सिंह और रौली गांव के 28 वर्षीय लवप्रीत सिंह शामिल थें। इन्हें 3,500 रुपये, एक नई साइकिल और एक किलो देसी घी मिला। इसके बाद, 27 वर्षीय चानन सिंह थे, जिन्हें 1,500 रुपये और देसी घी दिया गया।
गांव वालों का कहना है कि यह ईवेंट सिर्फ मजे के लिए नहीं, बल्कि एक मैसेज देने के लिए आयोजित किया गया था कि स्क्रीन से थोड़ी दूरी बनाकर कैसे जिंदगी ज्यादा शांत, तनावमुक्त और परिवार के साथ जुड़ाव वाली बन सकती है। वहीं, आयोजकों ने कहा कि लोग जब फोन से दूर रहते हैं, तो उन्हें एहसास होता है कि उनके पास अपने लिए और परिवार के लिए कितना समय बचता है। इसी सोच के साथ यह अनोखा चैलेंज आज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और कई जगहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब में हुआ अनोखा चैलेंज: बिना मोबाइल बैठना था 31 घंटे, 55 लोगों ने लिया हिस्सा, केवल...
स्मार्टफोन्स में प्री-इंस्टॉल्ड नहीं होगा Sanchar Saathi ऐप, सरकार ने वापस लिया ऑर्डर
स्पैम कॉल्स करने वाली 318 कंपनियां ब्लैकलिस्ट, TRAI की यूजर्स से नंबर रिपोर्ट करने की मांग
iPhone 17e: लॉन्च होगा सस्ता iPhone, धांसू कैमरा, A19 चिप जैसे फीचर्स हुए लीक!