Paytm Payments Bank को लेकर यूजर्स के मन में जो संदेह बना हुआ है RBI ने उसका समाधान करने की कोशिश की है। रिजर्व बैंक ने उन सभी सवालों के जवाब जारी किए हैं जो इस वक्त किसी Paytm यूजर के मन में Paytm Payments Bank को लेकर हो सकते हैं। इसके अलावा 29 फरवरी की डेडलाइन को अब 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। पेटीएम के लिए यह बड़ी राहत है। अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सभी ऑपरेशन 15 मार्च तक जारी रहेंगे। इस बीच रिजर्व बैंक ने जो FAQs जारी किए हैं, उन पर एक नजर डाल लेते हैं-
वॉलेट सर्विस, FASTags, और NCMC कार्ड का क्या होगा?RBI ने
FAQs जारी कर कहा है कि
Paytm Payments Bank के वॉलेट सर्विस, FASTags, और NCMC कार्ड बैलेंस खत्म होने तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं, लेकिन 15 मार्च के बाद इनमें टॉपअप रीचार्ज नहीं करवाया जा सकेगा। असुविधा से बचने के लिए यूजर्स को अन्य बैंकों के फास्टैग या एनसीएमसी कार्ड खरीदने की सलाह दी गई है।
Paytm Payments Bank के बैंक अकाउंट्स का क्या होगा?कस्टमर 15 मार्च 2024 तक Paytm Payments Bank के बैंक अकाउंट्स, चाहे वो सेविंग्स अकाउंट हो या करंट अकाउंट, में से पैसे निकलवा सकते हैं। Paytm Payments Bank द्वारा जारी किए गए Debit Card से अभी भी पैसे निकलवाए जा सकते हैं।
Paytm Payments Bank से डिपॉजिट और ट्रांसफर हो सकेगा?15 मार्च 2024 के बाद ब्याज, कैशबैक, पार्टनर बैंकों से स्वीप-इन या रिफंड जैसे कुछ स्वीकार्य क्रेडिट को छोड़कर Paytm Payments Bank से डिपॉजिट और ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा। 'स्वीप इन/आउट' सर्विस के जरिए पार्टनर बैंकों के पास मौजूदा डिपॉजिट को स्पेसिफाइड लिमिट के भीतर पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट्स में वापस लाया जा सकता है।
मर्चेंट्स के बिजनेस ऑपरेशंस का क्या होगा?Paytm QR कोड, साउंडबॉक्स, या POS यूज करने वाले मर्चेंट्स को 15 मार्च 2024 के बाद पेमेंट रिसीव करने के लिए किसी अन्य सुविधा का इंतजाम करना होगा।
सैलरी और सरकार से मिलने वाले बेनिफिट्स का क्या होगा?Paytm Payments Bank अकाउंट्स में 15 मार्च 2024 के बाद सैलरी क्रेडिट्स बंद हो जाएंगे। कस्टमर्स को अन्य विकल्प देखने की सलाह दी गई है। सब्सिडी और सीधे लाभ भी इस तारीख के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट में प्राप्त नहीं होंगे।
ऑटोमेटिक पेमेंट और EMIs का क्या होगा?बिजली के बिल, OTT सब्सक्रिप्शन, और EMI के लिए अकाउंट में बैलेंस रहने तक ऑटोमेटिक पेमेंट जारी रहेंगे। लेकिन 15 मार्च के बाद कोई क्रडिट अकाउंट में नहीं किया जा सकेगा।