Paytm Payments Bank लॉन्च: जानें क्या है और कैसे करेगा काम

पेटीएम ने मंगलवार को भारत में अपना पेमेंट बैंक लॉन्च कर दिया। कंपनी ने अख़बारों और अपनी ब्लॉग पोस्ट में एक पब्लिक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी। पेटीएम पेमेंट बैंक में कई महीनों की देरी हुई है। लेकिन नोटिस के मुताबिक, पेटीएम के वॉलेट बिज़नेस को कंपनी के नए प्रोडक्ट पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को ट्रांसफर कर दिया गया है।

Paytm Payments Bank लॉन्च: जानें क्या है और कैसे करेगा काम
ख़ास बातें
  • पेटीएम पेमेंट बैंक को मंगलवार को लॉन्च किया गया
  • पेटीएम वॉलेट बिज़नेस को बैंक में ट्रांसफर कर दिया गया है
  • पेटीएम बैंक वार्षिक तौर पर 4 प्रतिशत की ब्याज दर देगा
विज्ञापन
पेटीएम ने मंगलवार को भारत में अपना पेमेंट बैंक लॉन्च कर दिया। कंपनी ने अख़बारों और अपनी ब्लॉग पोस्ट में एक पब्लिक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी। Paytm Payments Bank में कई महीनों की देरी हुई है। लेकिन नोटिस के मुताबिक, पेटीएम के वॉलेट बिज़नेस को कंपनी के नए प्रोडक्ट पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को ट्रांसफर कर दिया गया है। पेटीएम द्वारा पिछले साल दीवाली के आसपास पेटीएम पेमेंट बैंक शुरू करने की योजना थी।

2015 में, आरबीआई ने पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा समेत 10 दूसरे लोगों को पेमेंट बैंक बनाने के लिए अनुमति दी थी। लेकिन अभी तक पेटीएम के अलावा, सिर्फ एयरटेल के पेमेंट बैंक ही चल रहे हैं।

अगर आप भी एक पेटीएम वॉलेट यूज़र हैं, और नवंबर से अभी तक पेटीएम वॉलेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि यह बदलाव किस तरह आपको प्रभावित करेगा तो इस बारे में सब कुछ यहां जानें।
 
paytm
 
  • सभी पेटीएम वॉलेट अकाउंट अपने आप नए पेमेंट बैंक में माइग्रेट हो जाएंगे। अगर आप बैंक में माइग्रेट होना नहीं चाहते तो आपको help@paytm.com पर ईमेल करना होगा या paytm.com/care पर जाकर ऑप्ट आउट का विकल्प चुनना होगा। और फिर बचे हुए बैलेंस को रिडीम करने के लिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा।
 
  • Paytm Payments Bank लिमिटेड (पीपीबीएल) के साथ आपका अकाउंट  एक वॉलेट ही रहेगा, ना कि एक बैंक अकाउंट। जो अकाउंट पिछले छह महीने से एक्टिव नहीं हैं और ज़ीरो बैलेंस वाले हैं उन्हें बिना ऑप्टिंग-इन के पीपीबीएल में ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। वॉलेट अकाउंट के अलावा, यूज़र एक पेटीएम पेमेंट बैंक सेविंग या करंट अकाउंट भी खोल पाएंगे। हालांकि, दोनों का लॉगइन एक जैसा ही होगा, लेकिन आपको एक अलग बैंक अकाउंट खोलने की जरूरत पड़ेगी।
 
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक अभी बीटा फेज़ में है और इसे कर्मचारियों व साझेदारों को जारी किया जा रहा है। इसके अलावा दूसरे लोग भी बैंक में अकाउंट धारक बनने के लिए इनवाइट की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। इन अकाउंट की लिमिट प्रति ग्राहक एक लाख रुपये है। और यह वॉलेट से अलग है क्योंकि यह डेबिट कार्ड और ब्याज ऑफर करता है।
 
  • एक Paytm Payments Bank अकाउंट के लिए, आपको पेटीएम बैंक पेज पर जाना होगा और इसके बाद 'रिक्वेस्ट एन इनवाइट' पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपसे अपने पेटीएम अकाउंट में साइनइन करने को कहा जाएगा। एक बार ऐसा करने के बाद एक अकाउंट होल्डर बनने के लिए आपकी रुचि को स्वीकार कर लिया जाएगा।
 
  • अगर आप अपने पेटीएम पेमेंट बैंक में 25,000 रुपये से ज़्यादा ट्रांसफर करते हैं तो, आपको 250 रुपये (एक प्रतिशत) का कैशबैक अधिकतम चार बार मिलेगा।  
 
  • बैंक अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई लिमिट नहीं है। इसके अलावा ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन (जैसे कि आईएमपीएस, एनईएफटी, आरटीजीएस) के लिए भी कोई शुल्क नहीं देना होगा।
 
  • एक वॉलेट और एक पेमेंट बैंक के बीच सबसे बड़ा फर्क है पेमेंट बैंक द्वारा ऑफर किए जाने वाले ब्याज का। पेटीएम बैंक वार्षिक तौर पर 4 प्रतिशत का ब्याज देगा। यह एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा दिए जा रहे 7.5 प्रतिशत ब्याज दर से कम है। इसके अलावा एक्सिस, आईसीआईसीआई भी इतना ही ब्याज ऑफर करते हैं।
 
  • इसके अलावा, वॉलेट से अलग, पेमेंट बैंक डेबिट कार्ड (क्रेडिट कार्ड नहीं) भी ऑफर करते हैं। पेटीएम की वेबसाइट के अनुसार, पेटीएम पेमेंट बैंक बहुत कम शुल्क में एक चेकबुक, डिमांड ड्राफ्ट और डेबिट कार्ड भी उपलब्ध कराएगा। मज़ेदार बात है कि एयरटेल कोई फिज़िकल डेबिट कार्ड ऑफर नहीं कर रही है, लेकिन ऑनलाइन एक वर्चुअल कार्ड उपलब्ध है।
 
  • पेटीएम बैंक एक रूपे डेबिट कार्ड जारी करेगी, जो कि मुफ्त होगा। लेकिन इसके लिए 100 रुपये + वार्षिक शुल्क के तौर पर डिलीवरी चार्ज देना होगा। इसके अलावा कार्ड खोने पर भी 100 रुपये + डिलीवरी शुल्क देना होगा। 10 चेक वाली एक चेकबुक की कीमत भी 100 रुपये + डिलीवरी शुल्क के बराबर ही होगी।
 
  • पेटीएम अपने एटीएम की शुरुआत नहीं कर रही है। हालांकि, इसके डेबिट कार्ड को बिना किसी शुल्क अदा किए नॉन-मेट्रो एटीएम में पांच बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है, और मेट्रो एटीएम में तीन बार। इसके बाद हर बार कैश निकालने पर 20 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि बैलेंस चेक करने जैसे दूसरे ट्रांज़ेक्शन के लिए 5 रुपये शुल्क लगेगा।

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 ने गैज़ेट्स 360 में निवेश किया है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Portronics का नया स्मार्ट प्रोजेक्टर हुआ लॉन्च, दीवार पर 100-इंच साइज में दिखाएगा मूवी, जानें कीमत
  2. iPhone 18 Pro का इंतजार? कीमत कर सकती है मायूस, ये है बड़ी वजह
  3. 2026 में लॉन्च होगी iPhone 18 Series: बदले डिजाइन से कीमत में उछाल तक, यहां जानें सब कुछ
  4. Oppo Reno 15 Pro Max vs Vivo X300 vs OnePlus 15: खरीदने से पहले यहां जानें कौन सा है बेस्ट
  5. अब WhatsApp पर फ्री मिलेगी कानूनी सलाह, नहीं काटने होंगे वकीलों के चक्कर, न्याय सेतू चैटबॉट हुआ शुरू
  6. 2026 का बंपर धमाका, Vivo का 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला ये स्मार्टफोन मिल रहा जबरदस्त सस्ता, देखें डील
  7. ViewSonic के 2026 में 500 करोड़ रुपये के रेवन्यू टारगेट में होगी LED वीडियो वॉल्स की बड़ी हिस्सेदारी
  8. Honor Power 2 में होगी 10,080 mAh की बैटरी, 3 कलर के ऑप्शन
  9. Motorola Signature लॉन्च होगा 16GB RAM, 5200mAh बैटरी, 90W TurboPower के साथ, 7 साल तक OS अपडेट!
  10. Canon, Nikon, Sony नहीं हैं टॉप कैमरा, इस ब्रांड ने मारी बाजी, देखें दुनिया के 10 बेस्ट कैमरा की लिस्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »