• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • पाकिस्तानी हैकर्स इन मैसेजिंग ऐप्स के जरिए भारत सरकार और डिफेंस की वेबसाइटों को बना रहे हैं निशाना

पाकिस्तानी हैकर्स इन मैसेजिंग ऐप्स के जरिए भारत सरकार और डिफेंस की वेबसाइटों को बना रहे हैं निशाना

उपयोग किए गए मैलवेयर में क्रिमसन RAT और ObliqueRAT जैसे रिमोट एक्सेस ट्रोजन (RAT) के कई रूप शामिल हैं, जो अटैकर्स को डेटा चोरी करने, कम्युनिकेशन की निगरानी करने और अन्य जासूसी एक्टिविटी को रिमोटली ट्रिगर करने में सक्षम बनाते हैं।

पाकिस्तानी हैकर्स इन मैसेजिंग ऐप्स के जरिए भारत सरकार और डिफेंस की वेबसाइटों को बना रहे हैं निशाना

Photo Credit: Unsplash

ख़ास बातें
  • Telegram, Discord, Google Drive जैसे पॉपुलर वेब सर्विस का यूज कर रहे हैं
  • Python, Golang, Rust जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का भी हो रहा है इस्तेमाल
  • APT36 या Mythic Leopard के नाम से पॉपुलर हैं इनके कैंपेन
विज्ञापन
पाकिस्तान स्थित थ्रेट ग्रुप ट्रांसपेरेंट ट्राइब (Transparent Tribe) कथित तौर पर भारत सरकार और सैन्य संस्थाओं को निशाना बना रहा है। एक रिसर्च एंड इंटेलिजेंस टीम ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी है कि ये हैकिंग ग्रुप Python, Golang और Rust जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का यूज कर रहे हैं और साथ ही Telegram, Discord, Slack और Google Drive जैसे पॉपुलर वेब सर्विस का भी गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इस हैकिंग ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे इस साइबर जासूसी अभियान, जिसे APT36 या Mythic Leopard के नाम से भी जाना जाता है, में भारत सरकार, डिफेंस और एयरोस्पेस क्षेत्रों को टार्गेट कर रहा जा रहा है। 

ब्लैकबेरी रिसर्च एंड इंटेलिजेंस टीम ने हाल ही में हैकिंग ग्रुप ट्रांसपेरेंट ट्राइब के साइबर जासूसी अभियान का पर्दाफाश किया है। ग्रुप की हालिया एक्टिविटी में मैलवेयर ट्रांसमिशन के लिए फिशिंग तकनीकों का इस्तेमाल शामिल है। ये फिशिंग अटैक अक्सर दुर्भावनापूर्ण डॉक्युमेंट को आधिकारिक सरकारी पत्राचार या डिफेंस-संबंधी जानकारी के रूप में दिखाते हैं। एक बार जब ये डॉक्युमेंट ओपन हो जाते हैं, तो शिकार होने वाले सिस्टम पर मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है, जिससे अटैकर्स को संवेदनशील जानकारी तक अनधिकृत एक्सेस मिल जाता है। 

रिपोर्ट के अनुसार, उपयोग किए गए मैलवेयर में क्रिमसन RAT और ObliqueRAT जैसे रिमोट एक्सेस ट्रोजन (RAT) के कई रूप शामिल हैं, जो अटैकर्स को डेटा चोरी करने, कम्युनिकेशन की निगरानी करने और अन्य जासूसी एक्टिविटी को रिमोटली ट्रिगर करने में सक्षम बनाते हैं।

ट्रांसपेरेंट ट्राइब 2013 से एक्टिव है। यह एक साइबर सर्वेलेंस थ्रेट ग्रुप है जो पाकिस्तानी सांठगांठ के साथ काम कर रहा है। द्रुप ने पहले भी भारत के शिक्षा और रक्षा क्षेत्रों के खिलाफ साइबर जासूसी अभियान चलाया है।

इस ग्रुप के अभियान में कमांड और कंट्रोल (C2) स्ट्रक्चर जैसी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें पहचान छिपाने के लिए बदला भी जा सकता है। ट्रांसपेरेंट ट्राइब ने भारतीय शिक्षा क्षेत्र, विशेष रूप से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) जैसे बड़े संस्थानों पर भी फोकस किया है। ये अटैक, जो 2023 की शुरुआत में तेज हुए, मैक्रो-इनेबल्ड पावरपॉइंट ऐड-ऑन (पीपीएएम फाइलों) में एम्बेडेड मैलवेयर का उपयोग करते हैं।

ग्रुप द्वारा पहले किए गए अटैक्स पर बेस्ड Seqrite की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यह थ्रेट ग्रुप पाकिस्तान का एक हैकर ग्रुप है जो कम से कम 2019 से दक्षिण एशियाई देशों, विशेष रूप से भारतीय रक्षा और सरकारी संगठनों को निशाना बना रहा है। यह ग्रुप विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर टूल का इस्तेमाल करता है, जिनमें Ares RAT, Action RAT, AllaKore RAT, Reverse RAT, Margulas RAT आदि शामिल हैं। ट्रांसपेरेंट ट्राइब 2013 से एक्टिव है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Hacking, Pakistan Based Hacker Group
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL को लगा झटका, बजट में फंडिंग 59 प्रतिशत घटी
  2. Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहे हैं Rs 15 हजार तक के बेनिफिट्स, कैश डिस्काउंट के साथ EMI ऑफर अलग से!
  3. Samsung Galaxy A36 5G अब लॉन्च से दूर नहीं, भारत में भी देगा दस्तक!
  4. ChatGPT, DeepSeek पर सरकार का सख्त रवैया, फाइनेंस मिनिस्ट्री में AI टूल्स  पर लगी रोक
  5. Realme P3 के लॉन्च से पहले सामने आया Geekbench स्कोर, 12GB रैम और Android 15 के साथ किया गया टेस्ट
  6. Realme फरवरी में लॉन्च कर रही है GT 7 Pro Racing Edition फोन! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
  7. Oppo Find N5 अगले 2 हफ्तों में होगा लॉन्च! दुनिया के सबसे पतले फोल्डेबल फोन का टीजर वीडियो आउट
  8. ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Huawei Mate XT Ultimate Design का इस महीने होगा इंटरनेशनल लॉन्च
  9. Samsung Galaxy Z Fold 7 के साथ खत्म होगी फोल्डेबल फोन की सबसे बड़ी समस्या? कूलिंग सिस्टम में भी होगा सुधार!
  10. Samsung Galaxy Z Fold 7 की डिस्प्ले क्रीज होगी बिल्कुल खत्म, टिप्सटर का दावा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »