OnePlus ने भारत में स्मार्टफोन में मिलने वाली AMOLED डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन संबंधित दिक्कतों को दूर करने के लिए वनप्लस ग्रीन लाइन वरी फ्री सॉल्यूशन (OnePlus Green Line Worry-Free Solution) पेश किया है। इस नए सॉल्यूशन से कंपनी एडवांस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, मजबूत क्वालिटी कंट्रोल और लाइफटाइम वारंटी की एक्सटेंड सर्विस पॉलिसी से यूजर्स को भरोसा बनाए रखना चाहती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus ने एडवांस PVX मैटेरियल का इस्तेमाल करके एक एडवांस एज बॉन्डिंग लेयर तैयार करने के लिए अन्य कंपनियों के साथ साझेदारी की है। यह लेयर मॉइस्चर और ऑक्सीजन के खिलाफ एक रुकावट के तौर पर काम करती है, जिससे AMOLED डिस्प्ले पर नजर आने वाली ग्रीन लाइन की संभावना काफी कम हो जाती है। यह टेक्नोलॉजी अब सभी वनप्लस AMOLED डिस्प्ले में स्टैंडर्ड तौर पर आती है जो भारत में पड़ने वाली गर्मी और ह्यूमिडिटी जैसे माहौल में भी ग्रीन लाइन के मामलों को कम करती है।
OnePlus मजबूत क्वालिटी कंट्रोल शामिल करता है, जिसमें 180 से ज्यादा टेस्ट किए जाते हैं जो कि एक्स्ट्रीम रियल वर्ल्ड कंडीशन पर काम करते हैं। डबल 85 टेस्ट डिस्प्ले को 85 डिग्री सेल्सियस टेंप्रेचर और 85% ह्यूमिडिटी पर रखता है, जिससे स्ट्रेस के तहत ड्यूराबिलिटी और परफॉर्मेंस का पता चलता है। OnePlus ने ग्रीन लाइन के मामले की वजह बनने वाले कई कारकों का पता लगाने के लिए अपने टेस्ट में काफी बदलाव किए हैं।
डिस्प्ले पर लाइफटाइम वारंटी
वनप्लस ने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए अपने सभी स्मार्टफोन मॉडल पर ग्रीन लाइन की दिक्कत के लिए लाइफटाइम वारंटी प्रदान की है। यानी कि जब तक आप फोन इस्तेमाल करते है और आपको ऐसी शिकायत नजर आती है तो वनप्लस इसे ठीक करेगा। यह वारंटी एक प्रकार से यूजर्स को मन की शांति प्रदान करती है। साथ ही साथ ग्राहकों के भरोसे को मजबूत करती है। ग्रीन लाइन वरी फ्री सॉल्यूशन इस बात पर जोर देता है कि वनप्लस यूजर्स को भरोसेमंद प्रोडक्ट प्रदान करने का प्रयास करता है। टेक्नोलॉजी, टेस्टिंग और वारंटी कवरेज के साथ
OnePlus ग्रीन लाइन दिक्कतों का समाधान करने के साथ ग्राहकों का विश्वास बनाए रखना चाहता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें