OLA ने पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के दिन भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Scooter के लॉन्च के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में हलचल मचा दी थी। अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) प्री-बुकिंग पर उपलब्ध है। कंपनी ने ओला स्कूटर को दो ट्रिम में लॉन्च किया है - S1 और S1 Pro मॉडल। अब ओला ने ऐलान किया है कि कंपनी एक खास मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाएगी, जो खास महिला कर्मचारियों के लिए होगा।
Ola के CEO भाविश अग्रवाल सोमवार को ट्विटर के जरिए घोषित किया है कि उनकी Ola Futurefactory भविष्य में महिलाओं द्वारा ऑपरेट की जाएगी। उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा, (अनुवादित) "आत्मनिर्भर भारत को आत्मनिर्भर महिलाओं की जरूरत है!" वे आगे लिखते हैं " यह ऐलान करते हुए गर्व हो रहा है कि ओला फ्यूचरफैक्ट्री को पूरी तरह से 10,000 से ज्यादा महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा। यह दुनिया की सबसे बड़ी ऑल-वूमेन फैक्ट्री होगी।" भाविश अग्रवाल ने इसी ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा महिलाओं की वर्कफोर्स के पहले बैच का स्वागत भी किया।
Ola S1 की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये है। दोनों मॉडल को ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। कंपनी यह पहले ही बता चुकी है कि ओला स्कूटर की बिक्री पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। यहां तक कि लोन की प्रक्रिया को भी पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस बनाया गया है।
Ola Scooter की बिक्री 15 सितंबर, 2021 की सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसमें उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने स्कूटर को 499 रुपये में प्री-बुक किया है।