ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के इलेक्ट्रिक स्कूटर जब से इंडिया में लॉन्च हुए हैं, उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। कंपनी ने पिछले साल 30 नवंबर से S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी प्रोसेस स्टार्ट करने की बात कही थी। दुनियाभर में चल रही चिप शॉर्टेज की वजह से इसमें देरी हुई। आखिरकार दिसंबर में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी का प्रोसेस शुरू हुआ। अब कंपनी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटरों का प्रोडक्शन बढ़ा रही है। ओला इलेक्ट्रिक के CEO भावेश अग्रवाल का कहना है कि रोजाना 1,000 यूनिट्स फैक्ट्री में तैयार की जा रही हैं। हाल ही में भावेश ने एक ऐलान के जरिए यह कन्फर्म किया था कि ओला इलेक्ट्रिक जल्द अपने बाकी कस्टमर्स के लिए पर्चेज विंडो खोलेगी।
कंपनी ने दावा किया है कि 15 दिसंबर 2021 से डिलीवरी प्रोसेस शुरू होने के बाद से उसने अपने कस्टमर्स को लगभग 4,000 S1 ई-स्कूटर डिलिवर किए हैं। कंपनी का दावा है कि Ola S1 स्कूटर 121 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है, जबकि इसके प्रो मॉडल की रेंज 181 किलोमीटर है। कंपनी 750वॉट का एक पोर्टेबल चार्जर भी दे रही है और देश भर में अपना ‘हाइपरचार्जर' नेटवर्क स्थापित कर रही है। दावा है कि इसकी मदद से ई-स्कूटर की बैटरी को केवल 18 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज कर सकते हैं। इतने चार्ज से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में इससे जुड़ी पूरी जानकारी दी है।
Ola S1 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है, जबकि अपग्रेड किए गए Ola S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू होती है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग 15 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी। कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने पहले दिन 600 करोड़ रुपये की बिक्री की, जो दूसरे दिन 1,100 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। अगर आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने से चूक गए हैं, तो चिंता न करें। जल्द यह प्रक्रिया फिर से शुरू होने वाली है।
ओला S1 और ओला S1 प्रो को दो कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया था - वेनिला ओला एस 1 पर 2.98 किलोवॉट बैटरी और ओला एस 1 प्रो पर 3.97 किलोवाट बैटरी है। Ola S1 के लिए दावा किया गया है कि इसकी रेंज 121 किमी है और टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। दूसरी ओर, Ola S1 Pro में 181 किमी की रेंज बताई गई है और टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है। वेनिला ओला S1 में नॉर्मल और स्पोर्ट्स नाम के दो राइडिंग मोड्स मिलते हैं जबकि ओला S1 प्रो में नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर राइडिंग मोड मिलते हैं।