इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली चीनी कंपनी NIO ने हाल ही में अपनी गाड़ियों की बिक्री के आंकड़ें जारी किए थे, जिससे पता चला था कि कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद हर इलेक्ट्रिक कार को खासा पसंद किया जा रहा है। हालांकि अभी तक कंपनी का कारोबार दुनिया भर में नहीं फैला है। लेकिन अब, इस कंपनी को एक नया बाज़ार मिल गया है। कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार ES8 को यूरोपियन होल व्हीकल टाइप अप्रूवल (EWVTA) मिलने के बाद, अब कंपनी नॉर्वे समेत पूरी यूरोपियन मार्केट में अपने पैर पसारने की तैयारी में है।
Nio ने पिछले हफ्ते के अंत में
घोषित (via
GizmoChina) कि NIO की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) ES8 को EWVTA सर्टिफिकेशन मिल गया है और कंपनी अब इस कार को यूरोपियन मार्केट में बेचने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके अलावा, ES8 इलेक्ट्रिक SUV के लिए कंपनी को सभी यूरोपीय संघ के देशों में बड़े पैमाने पर उत्पादन और लाइसेंस प्लेट रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक मंजूरी भी मिल गई है। रिपोर्ट कहती है कि NIO अपनी ES8 इलेक्ट्रिक कार को इस साल सितंबर से बेचना शुरू करेगी।
कंपनी ने नॉर्वे और यूरोपियन बाज़ारों के लिए
अपनी तैयारी पूरी कर रखी है। कंपनी अपने नॉर्वे यूज़र्स के लिए NIO House और यूरोपियन यूज़र्स के लिए खास तैयार ऐप के साथ-साथ NIO Life और पावर स्वैप स्टेशन भी मुहैया कराएगी।
NIO ने हाल ही में
एक घोषणा की थी, जिसमें बताया गया था कि मई महीने में उनकी कार को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया और कंपनी ने 6,711 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची। NIO के पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं, जिनमें ET7, EC6, ES8 और ES6 इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि मई महीने का आंकड़ा साल-दर-साल के हिसाब 95.3 प्रतिशत की ग्रोथ थी और मई महीने तक ES8, ES6 और EC6 की कुल 109,514 यूनिट्स बेची गई।
कंपनी ने यह ग्रोथ तब हासिल की है, जब कंपनी के पास केवल घरेलू मार्केट है। यूरोपियन मार्केट बेहद तेज़ी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपना रही है। ऐसे में यूरोप में बिजनेस करना कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।