इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बनाने वाली चीनी कंपनी NIO का कहना है कि मई महीने में उनकी कार को लोगों द्वारा खासा पसंद किया गया और कंपनी ने 6,711 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची। कंपनी ने इस घोषणा के लिए ट्विटर का सहारा लिया और बाकायदा एक प्रेस स्टेटमेंट भी रिलीज़ की। NIO के पोर्टफोलियो में कई इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं, जिनमें ET7, EC6, ES8 और ES6 इलेक्ट्रिक कार शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि मई महीने का आंकड़ा साल-दर-साल के हिसाब 95.3 प्रतिशत की ग्रोथ है और मई महीने तक ES8, ES6 और EC6 की कुल 109,514 यूनिट्स बेची गई।
NIO ने
ट्वीट कर घोषणा की है कि May 2021 में कंपनी ने कुल 6,711 इलेक्ट्रिक कार बेची हैं, जो साल-दर-साल के हिसाब से 95.3 प्रितशत की वृद्धि है। कंपनी के पोर्टफोलियो में से ES8, EC6 और ES6 इलेक्ट्रिक कार की मई महीने तक कुल 109,514 यूनिट्स बिक गई थी। कंपनी का टार्गेट साल 2021 की दूसरी तिमाही तक 22,000 यूनिट्स बेचना था, लेकिन ग्लोबल मार्केट में हो रही चिप की कमी के चलते कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को प्रोडक्शन में समस्या झेलनी पड़ रही है और NIO भी इससे बच नहीं पाई है।
इतना ही नहीं, कंपनी का यह भी कहना है कि मई महीने में NIO का व्हीकल डिलिवरी सिस्टम भी प्रभावित हुआ था, जिसके पीछे सेमीकंडक्टर सप्लाई में अस्थिरता और लॉजिस्टिक में कुछ समस्या को दोषी ठहराया गया है। अब, NIO ने दावा किया है कि मई महीने की कसर कंपनी जून महीने में निकालेगी और इस महीने डिलिवरी प्रोसेस को तेज़ करेगी।
कंपनी द्वारा जारी
प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि 6,711 यूनिट्स में से 1,412 यूनिट्स कंपनी की छह और सात सीटर प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV ES8s की थी। इसके अलावा इन आंकड़ों में 3,017 यूनिट्स ES6s की हैं, दो कंपनी की हाई परफॉर्मेंस पांच सीटर कार कॉम्पेक्ट एसयूवी इलेक्ट्रिक कार है। 2,282 यूनिट्स EC6s की है, जो कूपे स्टाइल SUV है।