ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft के भारतीय मूल के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Satya Nadella का कहना है कि उनके लिए पद्म भूषण अवॉर्ड प्राप्त करना एक बड़ा सम्मान है। उन्हें देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक अवॉर्ड अमेरिका में भारत के काउंसल जनरल T V Nagendra Prasad से औपचारिक तौर पर प्राप्त हुआ है।
इस वर्ष की शुरुआत में घोषित किए गए 17 पुरस्कार विजेताओं में Nadella शामिल थे। नडेला ने कहा, "पद्म भूषण अवॉर्ड और असाधारण लोगों के साथ पहचान प्राप्त करना एक सम्मान है। मैं भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोगों को धन्यवाद देता हूं। मैं टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर भारत के लोगों की और उपलब्धियां हासिल करने में मदद करने के लिए कार्य जारी रखूंगा।" उन्होंने अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद काउंसल जनरल Prasad के साथ मीटिंग में कहा, "हम आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी बदलाव के दौर में हैं। अगले दशक में डिजिटल टेक्नोलॉजी की बड़ी भूमिका होगी। भारतीय उद्योग और संगठन कम रिसोर्सेज के साथ अधिक करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे अधिक इनोवेशन और मजबूती में मदद मिलेगी।"
नडेला का जन्म हैदराबाद में हुआ था। उन्हें लगभग आठ वर्ष पहले माइक्रोसॉफ्ट का CEO बनाया गया था। पिछले वर्ष उन्हें कंपनी के चेयरमैन की जिम्मेदारी भी मिली थी। पद्म अवॉर्ड्स प्रधानमंत्री की ओर से प्रत्येक वर्ष बनाई जाने वाली एक कमेटी की सिफारिश पर दिए जाते हैं। इन अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले की जाती है। ये अवॉर्ड्स तीन कैटेगरी में दिए जाते हैं।
कंपनी ने बताया है कि नडेला अगले वर्ष की शुरुआत में भारत आएंगे। यह लगभग तीन वर्ष में देश की उनकी पहली यात्रा होगी। इससे पहले की देश की यात्राओं के दौरान नडेला ने कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा की थी।
माइक्रोसॉफ्ट ने इस वर्ष की शुरुआत में हफ्ते गेमिंग इंडस्ट्री को चौंका दिया। कंपनी ने घोषणा की थी कि वह गेम पब्लिशर एक्टिविजन ब्लिजार्ड को 68.7 अरब डॉलर में
खरीदेगी। यह डील कंपनी को Nintendo से भी बड़ी वीडियो-गेम कंपनी बना देगी। Xbox गेमिंग सिस्टम बनाने वाली Microsoft ने कहा था कि कैंडी क्रश, कॉल ऑफ ड्यूटी, ओवरवॉच और डियाब्लो जैसे गेम बनाने वाली कंपनी को हासिल करना गेमर्स के लिए अच्छा होगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)