Mercedes AMG ने भारत में लॉन्च की 476 हॉर्सपावर वाली SL 55 Roadster, कीमत 2.35 करोड़ रुपये
Mercedes-AMG ने भारत में लॉन्च की 476 हॉर्सपावर वाली SL 55 Roadster, कीमत 2.35 करोड़ रुपये
Mercedes-AMG SL 55 Roadster 4MATIC+ को भारत में 2.35 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 22 जून 2023 19:40 IST
Mercedes-AMG SL 55 Roadster 0-100 Kmph की स्पीड मात्र 3.9 सेकंड में पकड़ सकती है
ख़ास बातें
SL 55 Roadster 0-100 kmph की स्पीड मात्र 3.9 सेकंड में पकड़ सकती है
SL 55 Roadster 4MATIC+ की कीमत 2.35 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है
इसमें AMG का 4.0-लीटर V8 इंजन मिलता है, जो 476 hp की पावर जनरेट करता है
विज्ञापन
Mercedes-AMG SL 55 Roadster 4MATIC+ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। हाई-परफॉर्मेंस कार दूसरी पीढ़ी के AMG GT के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है। नया Mercedes-AMG SL 55 Roadster को देश में CBU (कंप्लीटली बिल्ड यूनिट) के रूप में लाया जाएगा। नई कार में 4.0-लीटर बाइटर्बो V8 इंजन मिलता है, जो 476 hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। इस इंजन को 9-स्पीड AMG स्पीडशिफ्ट MCT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। Mercedes-AMG के अनुसार, SL 55 Roadster 0-100 kmph की स्पीड मात्र 3.9 सेकंड में पकड़ सकती है।
Mercedes-AMG SL 55 Roadster 4MATIC+ को भारत में 2.35 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। कार भारत में सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध होगी। हालांकि, कई वैकल्पिक ऐड-ऑन हैं, जो ब्रांड ग्राहकों को देगा, जैसे कि फ्रंट-एक्सल लिफ्ट सिस्टम, एएमजी नाइट पैकेज, हेड्स-अप डिस्प्ले, 3D सराउंड साउंड और एक्सटीरियर ट्रिम ऐड-ऑन।
Mercedes-AMG SL 55 Roadster 4MATIC+ में AMG द्वारा निर्मित 4.0-लीटर V8 इंजन मिलता है, जो 476 hp की मैक्सिमम पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 9-स्पीड एएमजी स्पीडशिफ्ट एमसीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो चारों व्हील्स को पावर देता है। इसकी टॉप स्पीड 295 Kmph है। Mercedes-AMG का दावा है कि SL 55 Roadster 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड मात्र 3.9 सेकंड में पकड़ सकती है।
इसमें AMG राइड कंट्रोल सस्पेंशन, फ्रंट-एक्सल लिफ्ट सिस्टम, AMG परफॉर्मेंस एग्जॉस्ट और एक्टिव रियर एक्सल शामिल है, जो 2.5 डिग्री तक घूम सकता है। इसके अलावा, कंपनी ने इसमें मल्टी-स्टेज एक्टिव रियर स्पॉइलर जोड़ा है। इसके साथ पावर्ड जेड-फोल्ड सॉफ्ट टॉप, 20-इंच एएमजी एडिशन 5-स्पोक अलॉय व्हील शामिल किए गए हैं।
इसके 2+2 कॉकपिट को कंपनी ने 'हाइपर' नाम दिया है। कॉकपिट के अंदर लेटेस्ट MBUX ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के से लैस 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 11.9 इंच सेंट्रल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले शामिल किए गए हैं।
AMG SL 55 Roadster में क्रॉसविंड असिस्ट, डुअल पॉप-अप रोल बार, 10 एयरबैग के साथ लेवल 2 ADAS फंक्शन, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, एक्टिव लेन चेंज असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल आदि भी शामिल हैं।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी