आपने अकसर सुना होगा की ऑनलाइन फ्रॉड या लापरवाही के चलते लोगों को स्मार्टफोन मंगवाने पर डिब्बे के अंदर ईट, साबुन या कुछ अलग सामान मिल जाता है, लेकिन आपको सुनकर हैरानी होगी कि एक व्यक्ति को ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर से Apple (सेब) मंगवाने पर Apple का iPhone मिल गया। मामला लंदन का है, जहां एक 50 वर्षीय निक जेम्स Nick James ने ग्रॉसरी स्टोर से सेब ऑर्डर किए और उन्हें सेब के साथ मुफ्त iPhone SE दिया गया। निक ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की।
लंदन में रहने वाले 50 वर्षिय Nick James ने अपने
ट्विटर हैंडल के जरिए ग्रॉसरी की खरीद पर Apple iPhone SE जीतने की जानकारी साझा की। अभी तक हम फोन के डब्बे के अंदर लोगों को पत्थर, ईट या साबुन मिलने की खबरें सुनते आए हैं और यहां लंदन के एक व्यक्ति ने सेब खरीदने पर iPhone जीत लिया। निक जेम्स को यह iPhone SE ग्रॉसरी स्टोर द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन रिवार्ड स्कीम के तहत मिला। निक ने यूके स्थित सुपर मार्केट चेन Tesco से Apple यानी सेब मंगाए थे, जिसके साथ ही उन्होंने स्कीम जीती और उन्हें iPhone SE मुफ्त मिला।
भारत में
iPhone SE की कीमत 29,999 रुपये (
Flipkart पर) से शुरू होती है और इसका मिड और टॉप मॉडल क्रमश: 34,999 रुपये और 44,999 रुपये पर बेचा जाता है।
निक जेम्स ने अपने ट्वीट के जरिए Tesco की ओर से मिले इस बेहतरीन इनाम के लिए कंपनी को धन्यवाद भी किया। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते बुधवार को वह जब अपना ऑर्डर लेने गए, तो उन्हें Tesco ने सरप्राइज गिफ्ट दिया और इस गिफ्ट में उन्हें Apple iPhone SE मिला। उनका कहना है कि जब उन्हें फोन को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सेब खरीदने पर महंगा iPhone मिलना निश्चित तौर पर खुशी की बात है।