दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान ने आखिर 20 साल बाद क्यों खरीदा Amazon का 1 शेयर?

Jeff Bezos Secretly Bought 1 Share of his Own Company Amazon: बेजोस ने ई-कॉमर्स और टेक कंपनी Amazon का एक शेयर लगभग 115 डॉलर में खरीदा है। यह पिछले 20 वर्षों से अधिक में इस शेयर की उनकी पहली खरीदारी है

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 13 जून 2023 13:10 IST
ख़ास बातें
  • बेजोस ने पिछले 20 वर्षों में एमेजॉन के लगभग 30 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं
  • एयरोस्पेस कंपनी Blue Origin का मालिकाना हक भी उनके पास है
  • बेजोस के पास कंपनी में लगभग 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी है

एमेजॉन के फाउंडर बेजोस इससे पहले कंपनी के शेयर्स की बिक्री की वजह से सुर्खियों में रहते थे

दुनिया के तीसरे सबसे रईस व्यक्ति Jeff Bezos ने हाल ही में एक हैरान करने वाली ट्रांजैक्शन की है। उन्होंने अपनी ई-कॉमर्स और टेक कंपनी Amazon का एक शेयर लगभग 115 डॉलर में खरीदा है। यह पिछले 20 वर्षों से अधिक में इस शेयर की उनकी पहली खरीदारी है। एमेजॉन के फाउंडर बेजोस इससे पहले कंपनी के शेयर्स की बिक्री करने की वजह से सुर्खियों में रहते थे। 

बेजोस ने पिछले 20 वर्षों में एमेजॉन के लगभग 30 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं। इससे उन्होंने अपनी रॉकेट कंपनी Blue Origin के लिए फंडिंग से लेकर लगभग 50 करोड़ डॉलर की लग्जरी याट खरीदने के लिए रकम जुटाई है। एमेजॉन की लिस्टिंग 1997 में हुई थी और इसके बाद से बेजोस को कंपनसेशन के तौर पर कोई शेयर्स नहीं मिले हैं। उनके पास कंपनी में लगभग 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। Bloomberg Billionaires Index के अनुसार, बेजोस की लगभग 148 अरब डॉलर की वेल्थ में इस हिस्सेदारी का बड़ा योगदान है। उन्होंने 25 मई को कंपनी का एक शेयर खरीदा था। इसकी वैल्यू बढ़कर लगभग 124 डॉलर हो गई है। 

उनकी इस ट्रांजैक्शन से एमेजॉन को ट्रैक करने वाले एनालिस्ट्स हैरान हैं। एनालिस्ट्स यह समझने की कोशिश में हैं कि इसके पीछे उनका क्या इरादा हो सकता है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर अटकलें लग रही हैं। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने कहा कि बेजोस की योजना शेयर के फिजिकल सर्टिफिकेट को गिफ्ट के तौर पर देने की हो सकती है। कुछ अन्य यूजर्स का कहना था कि उन्होंने अपने ब्रोकरेज एकाउंट पर गलती से खरीद का बटन दबाया होगा। इस बारे में एमेजॉन और बेजोस के एक प्रतिनिधि ने कुछ कहने से मना कर दिया। 

पिछले वर्ष बेजोस ने बताया था कि वह अरबों डॉलर की अपनी वेल्थ का एक बड़ा हिस्सा चैरिटी के लिए देने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी डोनेशन में से क्लाइमेट चेंज से निपटने की कोशिशों पर बड़ा खर्च किया जाएगा। इसके अलावा वे ऐसे लोगों को भी मदद देंगे जो सामाजिक और राजनीतिक विभाजनों के बीच मानवता को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं। समाचार पत्र वॉशिंगटन पोस्ट और एयरोस्पेस कंपनी Blue Origin का मालिकाना हक भी बेजोस के पास है। वह Bezos Earth Fund बनाने की घोषणा भी कर चुके हैं। इसके तहत प्रकृति के संरक्षण में मदद के लिए लगभग 10 अरब डॉलर की ग्रांट दी जाएगी।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  2. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  3. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  4. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  6. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  7. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  8. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.