दुनिया के तीसरे सबसे रईस व्यक्ति Jeff Bezos ने हाल ही में एक हैरान करने वाली ट्रांजैक्शन की है। उन्होंने अपनी ई-कॉमर्स और टेक कंपनी Amazon का एक शेयर लगभग 115 डॉलर में खरीदा है। यह पिछले 20 वर्षों से अधिक में इस शेयर की उनकी पहली खरीदारी है। एमेजॉन के फाउंडर बेजोस इससे पहले कंपनी के शेयर्स की बिक्री करने की वजह से सुर्खियों में रहते थे।
बेजोस ने पिछले 20 वर्षों में
एमेजॉन के लगभग 30 अरब डॉलर के शेयर बेचे हैं। इससे उन्होंने अपनी रॉकेट कंपनी Blue Origin के लिए फंडिंग से लेकर लगभग 50 करोड़ डॉलर की लग्जरी याट खरीदने के लिए रकम जुटाई है। एमेजॉन की लिस्टिंग 1997 में हुई थी और इसके बाद से बेजोस को कंपनसेशन के तौर पर कोई शेयर्स नहीं मिले हैं। उनके पास कंपनी में लगभग 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। Bloomberg Billionaires Index के अनुसार, बेजोस की लगभग 148 अरब डॉलर की वेल्थ में इस हिस्सेदारी का बड़ा योगदान है। उन्होंने 25 मई को कंपनी का एक शेयर खरीदा था। इसकी वैल्यू बढ़कर लगभग 124 डॉलर हो गई है।
उनकी इस ट्रांजैक्शन से एमेजॉन को ट्रैक करने वाले एनालिस्ट्स हैरान हैं। एनालिस्ट्स यह समझने की कोशिश में हैं कि इसके पीछे उनका क्या इरादा हो सकता है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर अटकलें लग रही हैं। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने कहा कि बेजोस की योजना शेयर के फिजिकल सर्टिफिकेट को गिफ्ट के तौर पर देने की हो सकती है। कुछ अन्य यूजर्स का कहना था कि उन्होंने अपने ब्रोकरेज एकाउंट पर गलती से खरीद का बटन दबाया होगा। इस बारे में एमेजॉन और बेजोस के एक प्रतिनिधि ने कुछ कहने से मना कर दिया।
पिछले वर्ष
बेजोस ने बताया था कि वह अरबों डॉलर की अपनी वेल्थ का एक बड़ा हिस्सा चैरिटी के लिए देने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी डोनेशन में से क्लाइमेट चेंज से निपटने की कोशिशों पर बड़ा खर्च किया जाएगा। इसके अलावा वे ऐसे लोगों को भी मदद देंगे जो सामाजिक और राजनीतिक विभाजनों के बीच मानवता को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं। समाचार पत्र वॉशिंगटन पोस्ट और एयरोस्पेस कंपनी Blue Origin का मालिकाना हक भी बेजोस के पास है। वह Bezos Earth Fund बनाने की घोषणा भी कर चुके हैं। इसके तहत प्रकृति के संरक्षण में मदद के लिए लगभग 10 अरब डॉलर की ग्रांट दी जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
Technology,
Amazon,
E commerce,
Jeff Bezos,
Market,
Share,
Yatch,
Purchase,
Gift,
Social media,
Billionaire,
Profit