रेलवे यात्रा के लिए अधिकतर तत्काल कोटे के तहत टिकट बुक करने वालों के लिए अच्छी ख़बर है। आईआरसीटीसी के लिए 'पे ऑन डिलीवरी' की सुविधा मुहैया कराने वाली एंड्युरिल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को ऐलान किया कि अब यूज़र तत्काल टिकट बुक करने के दौरान भी 'बुक नाउ पे लेटर' का विकल्प चुन सकते हैं। आईआरसीटीसी यूज़र अब अपने टिकट की डिलीवरी करने के लिए कैश या डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए बाद में भुगतान कर पाएंगे। ‘pay-on-delivery’ सेवा, अभी तक जनरल रिज़र्वेशन के लिए उपलब्ध थी। लेकिन तत्काल बुकिंग के लिए अब इस सेवा के आने से बड़ी राहत मिल सकती है।
तत्काल टिकट के लिए 'पे ऑन डिलीवरी' के काम करने का तरीका - इस सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूज़र को irctc.payondelivery.co.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के दौरान यूज़र को अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी।
- अब, आईआरसीटीसी पोर्टल पर बुकिंग के दौरान, यूज़र को Anduril Technologies के ‘pay-on-delivery’ का विकल्प चुनना होगा।
- टिकट बुक होने के साथ ही टिकट को एसएमएस/ईमेल द्वारा डिजिटली डिलीवर कर दिया जाता है। और बुकिंग के 24 घंटे के अंदर भुगतान करना होता है।
- इसके अलावा ग्राहक ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बुकिंग के समय एक पेमेंट लिंक भेजा जाता है।
आईआरसीटीसी के पे-ऑन-डिलिवरी (पीओडी) सिस्टम का एक और फ़ायदा यह है कि यूज़र को सिर्फ तभी भुगतान करना होगा जबकि टिकट सफलतापूर्वक बुक हो जाए। एंड्युरिल टेक्नोलॉजी देशभर के 4000 से ज़्यादा पिनकोड पर यह सुविधा देती है। डिलीवरी से पहले टिकट कैंसल करने पर, ग्राहको को कैंसिलेशन और डिलीवर चार्ज देने होंगे। और इन शुल्क को ना देने की स्थिति में यूज़र का अकाउंट डीएक्टिवेट करने और कानून के मुताबिक कड़ी कार्यवाही करने जैसे विकल्प अपनाए जा सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
-
-
Google पर $20,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000 का जुर्माना, रूस इतना गर्म क्योंं?
Written by प्रेम त्रिपाठी, 1 नवंबर 2024
इंटरनेट
-
-
-