पिछले कुछ सालों से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट सुनहरे समय का अनुभव कर रही थी, लेकिन हाल के कुछ महीनों से यह तस्वीर बदल गई है। पिछले हफ्ते इस मार्केट ने भूचाल की स्थिति को झेला था। इसकी सबसे बड़ी वजह चीन का क्रिप्टोकरेंसी लेन-देन और सर्विस पर बैन लगाना था। अब लेटेस्ट खबर आई है कि ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी द्वारा अत्याधिक ऊर्जा की खपत की वजह से इनकी माइनिंग पर लगभग 4 महीने का बैन लगा दिया है। न्यूज़ एजेंसी की ताज़ा रिपोर्ट में बताया गया है कि इरान के कई शहर इस समय बिजली संकट का सामना कर रहे हैं और इस बैन के पीछे यही कारण है।
न्यूज़ एजेंसी Reuters की ताज़ा रिपोर्ट कहती है कि बुधवार को ईरान (Iran) के राष्ट्रपति हसन रूहानी (Hassan Rouhani) ने एक कैबिनेट बैठक करते हुए टेलीविज़न पर भाषण जारी किया और कहा, (अनुवादित) "क्रिप्टोकरेंसी के खनन पर प्रतिबंध 22 सितंबर तक तुरंत प्रभावी है ... ईरान में मौजूदा खनन का लगभग 85 प्रतिशत बिना लाइसेंस के है।" बिटकॉइन (Bitcoin) की माइनिंग में काफी उर्जा का उपयोग होता है और इसी तरह कुछ अन्य क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग भी काफी उर्जा इस्तेमाल करती है। बता दें कि माइनिंग में काफी शक्तिशाली कंप्यूटर जटिल गणितीय समस्याओं को हल करने के लिए एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं। इन कंप्यूटर्स में काफी शक्तिशाली ग्राफिक्स कार्ड्स का इस्तेमाल होता है। इन्हें पावर देने के लिए अक्सर फॉसिल फ्यूल से बनी बिजली चाहिए होती है, जिसमें ईरान काफी समृद्ध है।
रिपोर्ट कहती है कि ईरान इस समय इलेक्ट्रिसिटी की समस्या से जूझ रहा है और देश के कई बड़े शहरों में ब्लैकआउट की स्थिति है, जिसके चलते लोग राष्टपति की आलोचना कर रहे हैं। इतना ही नहीं, अगले महीने ईरान में राष्ट्रपति चुनाव भी होने है, इसलिए सरकार ने बिजली कटौती के लिए क्रिप्टोकरेंसी खनन (Cryptocurrency Mining) को जिम्मेदार ठहराते हुए माइनिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
रिपोर्ट में आगे ब्लॉकचैन एनालिटिक्स फर्म Eliptic का हवाला देते हुए बताया गया है कि बिटकॉइन का लगभग 4.5 प्रतिशत माइनिंग ईरान में होती है। ईरान ने हाल के वर्षों में क्रिप्टो माइनिंग को स्वीकार किया था और माइनर्स को सस्ती बिजली के साथ-साथ अपने बिटकॉइन केंद्रीय बैंक को बेचने की इजाजत भी जी थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।