Motorola आज भारतीय बाजार में Moto G86 Power को लॉन्च करने जा रहा है।
Photo Credit: Motorola
Moto G86 Power में 50 मेगापिक्सल कैमरा है।
Motorola आज भारतीय बाजार में Moto G86 Power को लॉन्च करने जा रहा है। मोटोरोला का आगामी मिड रेंज स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है। इसमें 6,720mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। यहां हम आपको Moto G86 Power के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Moto G86 Power आज यानी कि 30 जुलाई को भारतीय बाजार में दोपहर 12 बजे लॉन्च हो रहा है, जिसका खुलासा कंपनी ने एक X पोस्ट में किया है। यह स्मार्टफोन कॉस्मिक स्काई, गोल्डन कायप्रेस और स्पेलबाउंड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की वेबसाइट पर होगी।
Motorola की वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार, Moto G86 Power में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 8GB LPDDR4x रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। G86 Power में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस होगी। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन से लैस होगा।
कैमरा सेटअप के लिए G86 Power में 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT 600 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का मैक्रो मोड वाला अल्ट्रावाइड कैमरा और एक फ्लिकर सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी शामिल है। Motorola ने आगामी G86 Power में 6,720mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W टर्बोपावर चार्जिंग का सपोर्ट करती है। फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68+IP69 रेटिंग से लैस है। वहीं ड्यूराबिलिटी के लिए MIL-STD 810H रेटिंग भी है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन