Amazon ने भारतीय बाजार में Alexa के साथ Amazon Echo Show 5 3rd Gen लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Amazon
Amazon Echo Show 5 3rd Gen में 5.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले है।
Amazon ने भारतीय बाजार में Alexa के साथ Amazon Echo Show 5 3rd Gen को लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है, जिसमें इन्फिनिटी कवर ग्लास और राउंड कॉर्नर वाली 5.5 इंच की डिस्प्ले है। यह लो लाइट कंडीशन में बेहतर विजिबिलटी समेत बेहतर व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है। यहां हम आपको Amazon Echo Show 5 3rd Gen के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Amazon Echo Show 5 (3rd Gen) की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। यह चारकोल और क्लाउड ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह बिक्री के लिए Echo Show 5 ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसके अलावा ग्राहक इसे रिलायंस डिजिटल और क्रोमा जैसे ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।
Amazon Echo Show 5 (3rd Gen) में 5.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 960 x 480 पिक्सल है। इसमें 2x बास और क्लियर वॉकल के साथ 1.7 इंच का रियर फेसिंग स्पीकर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बिल्ट इन शटर के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कि वीडियो कॉल और मॉनिटरिंग के लिए बेस्ट है। इस डिवाइस में मीडियाटेक MT8169 B (AZ2 Neural Edge) चिपसेट दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल बैंड वाई-फाई,ब्लूटूथ A2DP और AVRCP शामिल है। स्मार्ट होम फीचर्स की बात करें तो यह एलेक्सा के जरिए लाइट्स, एसी, फैन, टीवी कैमरा और गीजर आदि को कंट्रोल कर सकता है। प्राइवेसी के लिए इसमें कैमरा शटर, माइक/कैमरा ऑफ बटन और वॉयस रिकॉर्डिंग कंट्रोल शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो इस डिवाइस की लंबाई 147 मिमी, चौड़ाई 91 मिमी, मोटाई 82 मिमी और वजन 456 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन