Amazon पर 1 अगस्त से ग्रेट फ्रीडम सेल शुरू होने वाली और उससे पहले ही Samsung Galaxy S24 Ultra 5G भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G में 6.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
Amazon पर 1 अगस्त से ग्रेट फ्रीडम सेल शुरू होने वाली और उससे पहले ही Samsung Galaxy S24 Ultra 5G भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। बीते साल 1 लाख 30 हजार में लॉन्च हुआ फ्लैगशिप स्मार्टफोन अब 80 हजार से भी सस्ता खरीदने का मौका मिल रहा है। अमेजन पर यह स्मार्टफोन भारी कीमत में कटौती के साथ लिस्ट है। इसके अलावा ग्राहक बैंक ऑफर से अतिरिक्त बचत पा सकते हैं। वहीं अगर पुराना फोन एक्सचेंज में देते हैं तो भी काफी लाभ मिल सकता है। यहां हम आपको Galaxy S24 Ultra 5G पर डील और ऑफर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G का 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 79,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह फ्लैगशिप फोन जनवरी, 2024 में 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात करें तो आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 7.5% इंस्टेंट डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 1,28,999 रुपये हो जाएगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 47,150 रुपये की कटौती हो सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन