iQOO ने लॉन्च किया Neo 10R, डुअल कैमरा यूनिट, 6,400mAh बैटरी

इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Snapdragon 8s Gen 3 को Adreno 735 GPU के साथ दिया गया है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 दिया गया है
  • इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है
  • इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है
iQOO ने लॉन्च किया Neo 10R, डुअल कैमरा यूनिट, 6,400mAh बैटरी

इस स्मार्टफोन में 12 GB तक का RAM और 256 GB की अधिकतम स्टोरेज है

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर iQOO ने भारत में Neo 10R को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 दिया गया है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 6,400 mAh की बैटरी 80 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Neo 10R में 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ है। इस स्मार्टफोन के 8 GB RAM + 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 24,999 रुपये, 8 GB + 256 GB वेरिएंट का 26,999 रुपये और 12 GB + 256 GB का 28,999 रुपये का है। इसे MoonKnight Titanium और Raging Blue कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग मंगलवार (11 मार्च) से शुरू हो गई है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon और देश में iQOO के ई-स्टोर के जरिए की जाएगी। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग वाले कस्टमर्स को 12 महीने की एक्सटेंडेड वॉरंटी मिलेगी। इसके अलावा कस्टमर्स को चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट और 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। इसकी प्री-बुकिंग वाले कस्टमर्स 18 मार्च से इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। इसकी सामान्य बिक्री 19 मार्च से शुरू होगी। 

Neo 10R के स्पेसिफिकेशंस

डुअल-सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है। इसका 6.78 इंच (1,260 x 2,800 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और HDR10+ सपोर्ट के साथ है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Snapdragon 8s Gen 3 को Adreno 735 GPU के साथ दिया गया है। Neo 10R में 12 GB तक का RAM और 256 GB की अधिकतम स्टोरेज है। 

इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Neo 10R की 6,400 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GNSS, BeiDou और USB Type-C के विकल्प हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में एक्सेलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल दिए गए हैं। 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.78 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता6400 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1260x2800 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »