iPhone 16e के लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही प्रतिद्वंदी Google ने अपने अफॉर्डेबल मिडरेंज फोन Google Pixel 9a को मार्केट में उतार दिया है। iPhone 16e और Google Pixel 9a, दोनों ही लेटेस्ट मिडरेंज स्मार्टफोन्स हैं जो कुछ प्रीमियम फीचर्स भी लेकर आते हैं। इनके हाई एंड साथी मॉडल्स की तुलना में ये फोन कम दाम में लगभग फ्लैगशिप जैसे ही फीचर्स ऑफर करने की कोशिश करते नजर आते हैं। लेकिन दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो? बात वैल्यू फॉर मनी की आती है तो तुलना जरूरी हो जाती है कि प्राइस पॉइंट पर कौन से फोन में ज्यादा वैल्यू दी जा रही है! यहां पर हम दोनों के फुल स्पेसिफिकेशंस की तुलना करके आपको बता रहे हैं।
Design and DisplayiPhone 16e में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। एपल के फोन में Super Retina XDR पैनल होने की वजह से HDR क्षमता में दम है जो बेहतरीन कलर्स पैदा करता है। वहीं, दूसरी तरफ
Google Pixel 9a में 6.3 इंच का pOLED डिस्प्ले आता है जिसमें FHD प्लस रिजॉल्यूशन है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
iPhone 16e में ग्लास बैक पैनल और एल्युमीनियम फ्रेम के साथ बेहतर बिल्ड क्वालिटी मिलती है जबकि गूगल का फोन प्लास्टिक बैक के साथ आता है। iPhone 16e में वाटर रसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट के मामले में यहां पिक्सल 9ए आगे निकल जाता है।
ProcessoriPhone 16e में कंपनी ने A18 चिपसेट दिया है जो 3nm प्रोसेस पर बना है। Google Pixel 9a में Tensor G4 चिपसेट आता है। दोनों ही फोन अपने लेवल पर बेहतर परफॉर्म करते हैं।
Battery iPhone 16e में 4005mAh की बैटरी है जबकि Google Pixel 9a में 5,100mAh बैटरी है। iPhone 16e में Qi वायरलेस चार्जिंग दी गई है। यह 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। वहीं, Google Pixel 9a में 23W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 7.5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
CameraiPhone 16e में सिंगल कैमरा दिया गया है जो कि 48MP का सेंसर है जबकि Google Pixel 9a में डुअल कैमरा मिलता है। इसका मेन लेंस 40MP का है जिसके साथ में 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया गया है। iPhone 16e में बड़ा सेंसर कंपनी ने इस्तेमाल किया है जिससे यह फोन ज्यादा डिटेल कैप्चर कर पाता है। साथ ही लो-लाइट परफॉर्मेंस भी बेहतर देता है। वहीं, Google Pixel 9a में 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है जो कि ज्यादा वर्सेटाइल फोटो ले सकता है। पिक्सल फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि एपल में 12MP का है।
PricingiPhone 16e की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, Google Pixel 9a को 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। Google Pixel 9a बजट यूजर्स को पसंद आ सकता है। सस्ते में फोन अच्छे खासे फीचर्स ऑफर करता है। वहीं Apple के ईकोसिस्टम के फैंस iPhone 16e की तरफ जा सकते हैं।