इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 स्लिम (Infinix InBook X1) लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी की पिछले साल पेश की गई InBook X1 लाइनअप में लेटेस्ट एंट्री है। Infinix ने इस लैपटॉप को सिर्फ 14.8mm थिकनेस और 1.24kg वजन के साथ ट्रैवलिंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया है। यह लैपटॉप 10th जेनरेशन के इंटेल कोर i3, i5 और i7 प्रोसेसर ऑप्शंस के साथ आता है। साथ ही 16GB तक रैम और 512GB तक SSD स्टोरेज से पैक है। InBook X1 Slim में 14 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।
‘इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 स्लिम' के इंडिया में प्राइस
Infinix InBook X1 स्लिम मॉडल में 10th जेनरेशन वाला इंटेल कोर i7 प्रोसेसर है। इसकी कीमत 49,990 रुपये है। वहीं, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड इंटेल कोर i5 मॉडल की कीमत 44,990 रुपये है, जबकि इंटेल कोर i3 प्रोसेसर वाला मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए 29,990 रुपये से शुरू होता है। Infinix का यह लैपटॉप ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लू, नोबल रेड और स्टारफॉल ग्रे कलर्स में खरीदा जा सकेगा।
‘इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 स्लिम' के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
यह लैपटॉप 14 इंच के फुल-एचडी+ IPS डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह 10th जेनरेशन वाले इंटेल कोर i7 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 16GB तक LPDDR4 रैम और 512GB तक M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD स्टोरेज है। InBook X1 Slim में 50Wh की बैटरी है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 9 घंटे तक वीडियो प्लेटाइम दे सकती है। इसका 65W का USB टाइप-सी चार्जर लगभग 90 मिनट में लैपटॉप को पूरी तरह से चार्ज कर सकता है।
InBook X1 Slim में एल्यूमीनियम अलॉय मेड मेटल बॉडी दी गई है। इसका वजन लगभग 1.24 किलोग्राम है। यह 14.8mm पतला है। लैपटॉप में HD वेब कैमरा और DTS तकनीक से लैस स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं। इसमें आइस स्टॉर्म 1.0 कूलिंग सिस्टम है, जो इसे लंबे वक्त तक गेमिंग या स्ट्रीमिंग के लिए बेहतरीन बना सकता है। सभी इनबुक X1 स्लिम लैपटॉप में 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट, 2 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई 1.4 पोर्ट, एक एसडी कार्ड रीडर स्लॉट और एक 3.5 mm हेडसेट कॉम्बो जैक दिया गया है।