भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई, यूएई पर खेला जाएगा।
Photo Credit: Sony LIV
India vs Pakistan मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा।
एशिया कप (Asia Cup) 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो गई है और टूर्नामेंट 28 सितंबर, 2025 तक जारी रहेगा। इस टूर्नामेंट में भारत ने 10 सितंबर को यूएई की क्रिकेट टीम को एकतरफा अंदाज में हराया था। अब आज यानी कि 14 सितंबर को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है। इस टी-20 मुकाबले को भारत में कहां लाइव देख सकते हैं और ओटीटी पर इसकी स्ट्रीमिंग कब और कहां होगी इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच T-20 मैच कहां पर आयोजित हो रहा है?
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई, यूएई पर खेला जाएगा।
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच पहला T-20 मैच कब होगा शुरू?
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच आज यानी कि रविवार 14 सितंबर, 2025 को शुरू होगा।
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच पहला T-20 मैच किस समय शुरू होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे होगा, जबकि टॉस उससे थोड़ा समय पहले होगा।
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच पहला T-20 मैच का प्रसारण भारत में कहां होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच पहले T-20 मैच का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर होगा।
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच पहला T-20 मैच भारत में लाइव स्ट्रीम कहां होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच T-20 मैच की लाइव स्ट्रीम ओटीटी ऐप Sony LIV पर की जाएगी।
भारत का प्लेइंग 11 (अनुमानित): रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, अक्सर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राना, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं।
पाकिस्तान का प्लेइंग 11 (अनुमानित): फखर जमान, हसन नवाज, फहीम अशरफ, हुसैन तलात, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, सैम आयुब, सलमान अली आगाह (कप्तान), मोहम्मद हारिश (विकेट कीपर), साहिबजाता फरहान (विकेट कीपर), अबरार अहमद, हारिश रौफ, हसन अली, मोहम्मद अली, मोहम्मद वशीन जूनियर, सलमान मिर्जा, शाहिन अफरीदी और सूफियान मुकीम शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन