होंडा (Honda) ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट टू-व्हीलर Honda Hornet 2.0 लॉन्च किया है। नई मोटरसाइकिल मूल Hornet की तुलना में कई सुधार लेकर आती है। इसमें OBD2-अनुपालक इंजन और नए फीचर्स हैं। हालांकि कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी की गई है। इसमें 184.4cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है, जो कंपनी के दावे अनुसार, 8,500rpm पर 17bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 15.9Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। नई हॉर्नेट 2.0 मोटरसाइकिल में एक नया असिस्ट और स्लिपर क्लच भी है जो अपशिफ्ट को आसान बनाता है।
Honda Hornet 2.0 की भारत में कीमत1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। बाइक की बुकिंग चालू की जा चुकी है और इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से बुक कर सकते हैं। Honda का
कहना है कि बाइक की डिलीवरी सितंबर से शुरू होगी। होंडा स्टैंडर्ड रूप में 3 साल की वारंटी दे रही है, ग्राहक 7 साल की अतिरिक्त वारंटी का विकल्प भी चुन सकते हैं।
नई Honda Hornet 2.0 काफी हद तक पिछली पीढ़ी जैसी ही दिखती है। कोई बड़ा डिजाइन अपडेट नहीं है और ना ही कोई नया कलर ऑप्शन दिया गया है। हालांकि, इंजन और फीचर्स में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। इसमें अप-साइड डाउन (USD) फ्रंट फोर्क मिलता है, जो कंपनी के अनुसार, सब-200cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में पहली बार देखने को मिल रहा है। बाइक मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन और अलॉय व्हील के साथ आती है। इसमें स्प्लिट सीट सेटअप मौजूद है। कंपनी ने बाइक में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक शामिल की हैं।
बाइक में LED हेडलाइट्स, शार्प बॉडी पैनल के साथ एक मस्कुलर फ्यूलन टैंक और नए ग्राफिक्स हैं जो इसे आक्रामक लुक देते हैं। हेडलाइट्स के साथ-साथ टेललैंप और इंडिकेटर भी LED हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है जो गियर का स्टेटस भी दिखाता है।
Hornet 2.0 को OBD2-अनुपालक इंजन मिलता है। इसमें 184.4cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है, जिसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें नया असिस्ट और स्लिपर क्लच भी है जो अपशिफ्ट को आसान बनाता है और धीमी रफ्तार में हार्ड डाउनशिफ्ट पर रियर व्हील लॉक-अप को मैनेज करता है।