Honda की कॉम्पैक्ट SUV Elevate हुई महंगी, जानें नया प्राइस

इसका प्राइस 11.58 लाख रुपये से शुरू होगा। इसके टॉप-एंड डुअल-टोन वेरिएंट का प्राइस बढ़कर 16.48 लाख रुपये हो गया है

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 8 जनवरी 2024 20:04 IST
ख़ास बातें
  • पिछले वर्ष इसके लॉन्च के बाद से यह इसके प्राइस में पहली बढ़ोतरी है
  • इसका प्राइस 11.58 लाख रुपये से शुरू होगा
  • Elevate में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर का DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन है

इसकी बिक्री 20,000 यूनिट्स से अधिक हो गई है

बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक Honda Cars ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Elevate का प्राइस 58,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। पिछले वर्ष इसके लॉन्च के बाद से यह इसके प्राइस में पहली बढ़ोतरी है। इसका प्राइस 11.58 लाख रुपये से शुरू होगा। इसके टॉप-एंड डुअल-टोन वेरिएंट का प्राइस बढ़कर 16.48 लाख रुपये हो गया है। 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस SUV को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में इसकी बिक्री 20,000 यूनिट्स से अधिक की हो गई थी। Elevate में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर का DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 6,600 rpm पर 119 BHP की पावर और 4,300 rpm पर 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसमें 10.25 इंच LCD इंफोटेनमेंट सिस्टम Apple CarPlay के साथ है। Elevate में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। 

हाल ही में कंपनी ने बताया था कि पिछले तीन महीनों में उसकी कुल सेल्स में Elevate की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक की रही है। Elevate SUV के CVT वेरिएंट की अधिक डिमांड है। होंडा कार्स के डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स), Yuichi Murata ने कहा था, "Elevate की सफलता से हम उत्साहित हैं। यह हमारी उम्मीद से अधिक रही है। इससे कस्टमर्स के कंपनी पर विश्वास और पसंद का पता चलता है। हमने Elevate का वेटिंग पीरियड घटाने के लिए इसके प्रोडक्शन को बढ़ा दिया है।" SUV के सेगमेंट में इसका मुकाबला Hyundai की Creta, Kia की Seltos, Maruti Suzuki की Grand Vitara, Volkswagen की Taigun, MG Motor की Astor और Skoda की Kushaq से है। 

Elevate SUV के 90 प्रतिशत से अधिक कंपोनेंट्स की लोकल सोर्सिंग की गई है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की राजस्थान में तापूकारा की फैक्टरी में की जा रही है। इसका देश से एक्सपोर्ट भी हो रहा है। इसके इंटीरियर में काफी स्पेस दिया गया है। यह Phoenix Orange Pearl, Obsidian Blue Pearl, Radiant Red Metallic, Platinum White Pearl, Golden Brown Metallic, Lunar Silver Metallic और Meteoroid Gray Metallic कलर्स में उपलब्ध है। इसमें छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT का विकल्प मिलता है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, डोर-पैनल माउंटेड ओआरवीएम, एलईडी हेडलाइट्स, कनेक्टेड एलईडी लाइट्स दी गई हैं। Elevate में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, ऑटोमैटिक इमेरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स हैं।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp पर बार-बार स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो ये तरकीब देगी छुटकारा
  2. WhatsApp पर चैट कैसे करें लॉक, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके निजी मैसेज
  3. OnePlus Nord CE5, Honor 200 5G और iQOO Z10 5G जैसे 25 हजार रुपये वाले फोन Amazon सेल में हुए सस्ते
  4. कॉकरोच की कमर पर AI वाला बैग लगाकर इस देश ने बनाया जासूस, सेना की करेंगे मदद
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  6. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  7. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  8. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  9. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.