MWC 2025: HMD ने 108MP कैमरा वाला Fusion X1, Barça थीम्ड फोन और Amped Buds किए पेश

HMD ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में कई नए उत्पादों को लॉन्च करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

MWC 2025: HMD ने 108MP कैमरा वाला Fusion X1, Barça थीम्ड फोन और Amped Buds किए पेश

Photo Credit: HMD

HMD Fusion X1 में 5000mAh की बैटरी है।

ख़ास बातें
  • HMD Fusion X1 को Xplora के सहयोग से डिजाइन किया गया है।
  • HMD Amped Buds रिवर्स-चार्जिंग केस वाला दुनिया का पहला वायरलेस ईयरबड है।
  • Barça 3210 एक क्लासिक फीचर फोन है।
विज्ञापन
HMD ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में कई नए डिवाइसेज को लॉन्च करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित है। नए पेश हुए डिवाइसेज में HMD Fusion X1, Barca-थीम्ड डिवाइस, Amped Buds और नए फीचर फोन शामिल हैं। ब्रांड बेहतर मोबाइल अनुभव प्रदान करने के लिए फेमिली फ्रेंडली टेक्नोलॉजी, फुटबॉल-इंस्पायर्ड डिजाइन और नए पावर सॉल्युशन पर फोकस कर रहा है। आइए HMD के नए फोन और अन्य डिवाइसेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।


HMD Fusion X1, Barça 3210, Amped Buds, HMD 130 Price


HMD Fusion X1 की कीमत £229 (लगभग 25,211 रुपये) है और यह मई 2025 में उपलब्ध होगा। Barça 3210 की कीमत £79 (लगभग 8,697 रुपये) है, जबकि Barça Fusion की कीमत £229 (लगभग 25,210 रुपये) है। Amped Buds को अप्रैल में £169 (लगभग 18,605 रुपये) में लॉन्च करने की तैयारी है। इस बीच HMD 130 और 150 Music की कीमत £29 (लगभग 3,192 रुपये) होगी और HMD 2660 Flip की कीमत £69 (लगभग 7,596 रुपये) में होगी।


HMD Fusion X1 Specifications


HMD Fusion X1 को Xplora की साझेदारी से डिजाइन किया गया है। यह फोन माता-पिता को अपने बच्चे के फोन के इस्तेमाल को मॉनिटर और रेगुलेट करने के लिए पावरफुल टूल से लैस है। यह फोन Xplora सब्सक्रिप्शन के साथ काम करता है, जो €4.99 (लगभग 453 रुपये) प्रति माह से शुरू होता है, जो 20-सेकंड के इंटरवेल पर रीयल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग, रिमोट डिवाइस मैनेजमेंट, इमरजेंसी एसओएस और लो बैटरी अलर्ट जैसे फीचर्स का एक्सेस प्रदान करता है। Fusion X1 में 108 मेगापिक्सल AI पावर्ड कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फेस और फिंगरप्रिंट अनलॉक टेक्नोलॉजी से लैस है। यह फोन एक स्कूल मोड के साथ आता है जो स्टडी के दौरान कुछ ऐप्स को बैन करता है। इसके अलावा फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिससे डेली इस्तेमाल के दौरान खतरा कम रहता है।


HMD Barca 3210, Barca Fusion Specifications


HMD ने फुटबॉल लवर्स के लिए HMD Barça 3210 और HMD Barça Fusion लॉन्च करने के लिए FC बार्सिलोना के साथ साझेदारी की है। Barça 3210 एक क्लासिक फीचर फोन है जो कि क्लब के ब्लाउ और ग्राना कलर्स के साथ आता है। वहीं Barca Fusion एक स्मार्टफोन है जो यूवी लाइट के तहत चमकता है, खिलाड़ी के साइन और एक्सक्लूसिव टीम थीम वाले ईस्टर ऐग दिखाता है। यह फोन फैंस को एक यूनिक इंटरैक्टिव अनुभव प्रदान करके बार्सा स्टार्स के मैसेज को सुनने की सुविधा देता है।


HMD Amped Buds Specifications


HMD ने Amped Buds को पेश करते हुए अपनी ईयरबड लाइनअप में विस्तार किया है। HMD Amped Buds रिवर्स-चार्जिंग केस वाला दुनिया का पहला वायरलेस ईयरबड है। इसमें 1,600mAh का केस दिया गया है। ईयरबड्स क्रिस्टल-क्लियर कॉल के लिए एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और एनवायर्नमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) से लैस है। कंपेटिबल ऐप के जरिए ईक्यू सेटिंग्स से वॉयस को एडजेस्ट कर सकते हैं। ईयरबड ब्लैक, सियान और गुलाबी कलर में उपलब्ध है। बड्स एक बार चार्ज होकर 95 घंटे तक प्लेबैक प्रदान करते हैं।


HMD 130, 150 Music, 2660 Flip Specifications


HMD ने एचएमडी 2660 Flip के साथ एचएमडी 130 और 150 Music को लॉन्च किया है। 130 और 150 Music बिल्ट-इन 2W स्पीकर, एफएम रेडियो सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB स्टोरेज विस्तार का सपोर्ट करते हैं। ये फोन 1 महीने तक की स्टैंडबाय बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। वहीं HMD 2660 Flip में 2.8 इंच की QVGA प्राइमरी डिस्प्ले और 1.77 इंच की सेकेंड्री डिस्प्ले है। इसमें बड़े टच बटन और 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए एक इमरजेंसी बटन भी शामिल है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: MWC 2025, Mwc2025, mwc25, HMD, HMD Fusion X1, Amped Buds
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 1399 रुपये में itel King Signal फोन लॉन्च, 3 सिम के साथ फास्ट नेटवर्क सपोर्ट और गजब फीचर्स
  2. WhatsApp ने फरवरी में 97 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स किए बैन
  3. दुनिया का पहला डबल स्क्रीन वाला रग्ड फोन Ulefone Armor 30 Pro होगा 14 अप्रैल को लॉन्च
  4. अंतरिक्ष में रचा इतिहास! Elon Musk की SpaceX ने दिखाया पृथ्वी का अनदेखा हिस्सा, देखें वीडियो
  5. Hyundai Insteroid: गेमर्स के लिए सपनों की कार से कम नहीं है हुंडई का नया कॉन्सेप्ट
  6. Motorola Edge 60 Fusion vs Nothing Phone 2a Plus: 25 हजार में कौन है बेस्ट
  7. OnePlus 13T ने AnTuTu पर किया धांसू स्कोर, 16GB RAM और Snapdragon 8 Elite के साथ देगा दस्तक
  8. क्रिप्टो मार्केट पर भारी पड़ा ट्रंप के टैरिफ का फैसला, बिटकॉइन के प्राइस में बड़ी गिरावट
  9. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का टैरिफ वॉर, iPhone की बढ़ेगी कीमतें?
  10. Sony Xperia 1 VII के डिजाइन का हुआ खुलासा, 3 कैमरा के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट से होगा लैस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »