Hisense ने HiSense 65E8K और HiSense 75E8K LED TV को बाजार में पेश कर दिया है। ग्राहक प्रीमियम भुगतान किए बिना ही दमदार टीवी का लाभ उठा सकते हैं। यहां हम आपको HiSense 65E8K और HiSense 75E8K स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
HiSense 65E8K और 75E8K LED TV की कीमत
कीमत की बात की जाए तो HiSense 65E8K की कीमत 7,999 युआन (लगभग 91,879 रुपये) और HiSense 75E8K LED TV की कीमत 9,999 युआन (लगभग 1,14,852 रुपये) है।
HiSense 65E8K और 75E8K LED TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
HiSense के 65 इंच और 75 इंच मॉडल मॉडल वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ गेमर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ये स्मार्ट टीवी 1056-जोन मिनी एलईडी बैकलाइट डिजाइन से लैस हैं जो कि 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करते हैं। गेमर्स और सिनेमा लवर्स 144Hz की रिफ्रेश रेट पर 4K रेजॉल्यूशन का लाभ ले सकते हैं, इसे 240Hz तक बढ़ाया जा सकता है। टीवी VRR (वेरिएबल रिफ्रेश रेट) और 98% डीसीआई-पी3 रेंज को कवर करने वाले कलर गेमुट का सपोर्ट करते हैं।
साउंड सिस्टम की बात की जाए तो
HiSense के नए स्मार्ट टीवी में 77W हाई पावर आउटपुट के साथ 2.1.2-चैनल साउंड सिस्टम दिया गया है, जो आपके बिंज-वॉचिंग और गेमिंग सेशन को बेहतर बनाता है। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्ट टीवी MediaTek MT9653 क्वाड कोर A73 प्रोसेसर पर काम करते हैं। स्टोरेज की बात की जाए तो इन स्मार्ट टीवी में 4GB मेमोरी और 64GB फ्लैश स्टोरेज दी गई है, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है।