Hisense की ओर से नया टीवी Hisense Vidda S75 लॉन्च किया गया है। यह एक 4K टीवी है जिसमें हाई रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ी स्क्रीन दी गई है। टीवी में 4K HDR10 डिस्प्ले है। अपने हाई रिफ्रेश रेट के चलते इसमें मोशन ब्लर बहुत कम देखने को मिलेगा, इसलिए रेसिंग और गेमिंग आदि कंटेंट के शौकीन यूजर्स के लिए यह टीवी काफी उपयोगी साबित होने वाला है। आइए जानते हैं इस टीवी के बारे में सबकुछ।
Hisense Vidda S75 4K TV price
Hisense Vidda S75 टीवी के अगर स्पेसिफिक मॉडल की बात करें तो यह 75V1K-M बताया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 3299 युआन (लगभग 37,904 रुपये) है।
Hisense Vidda S75 4K TV specifications
Hisense Vidda S75 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो टीवी में 4K HDR10 स्क्रीन दी गई है। इसमें 10.7 बिलियन कलर्स हैं। यह 2301 इमेज पार्टीशन को सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि यह कलर्स बहुत सटीक तरीके से दिखा सकता है। साथ ही पिक्चर में डिटेल्स काफी अच्छे दिखाई देंगे। टीवी में लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी है, यानि कि आंखों से स्क्रीन से होने वाले नुकसान से यह बचा सकेगा। टीवी 6 हाई 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 120Hz MEMC सपोर्ट है। यह मोशन ब्लर को कम करता है और तेज गति वाले सीन्स को भी क्लियर दिखाता है।
टीवी में कंपनी ने एक खास फीचर दिया है। इसमें वन क्लिक 120Hz फास्ट मोड है। यानि कि एक क्लिक में ही यह सीधे 120Hz के रिफ्रेश रेट में शिफ्ट हो जाता है जिससे गेमिंग के लिए बहुत उपयोगी बन जाता है। साथ ही एक्शन मूवी या कंटेंट देखने का मजा दोगुना हो जाता है। टीवी में 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज मिलती है।
इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो 2.4G/5GHz WiFi, Bluetooth 5.0, दो HDMI2.1 पोर्ट, और दो USB2.0 पोर्ट दिए गए हैं। टीवी में CEC पावर ऑफ लिंकेज, क्लाउड गेमिंग आदि का सपोर्ट है। साउंड की बात करें तो टीवी में 18W के स्पीकर मिलते हैं। इसमें Dolby और DTS का सपोर्ट है। टीवी में वॉयस कंट्रोल फीचर भी दिया गया है।