बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Hero MotoCorp ने इस वर्ष फेस्टिव सीजन की अपनी सबसे अधिक बिक्री की है। कंपनी ने 32 दिन की इस अवधि में 14 लाख से अधिक यूनिट्स बेची हैं। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 19 प्रतिशत की ग्रोथ है। इससे पहले कंपनी ने चार वर्ष पहले फेस्टिव सीजन में 12.7 लाख यूनिट्स की सबसे अधिक बिक्री की थी।
कंपनी ने Hero GIFT का दूसरा एडिशन भी पेश किया है। यह विशेषतौर पर फेस्टिव सीजन के लिए है। इसमें टू-व्हीलर्स के नए मॉडल, नए कलर्स और फाइनेंस स्कीम की पेशकश की गई है।
हीरो मोटोकॉर्प ने इस वर्ष के EICMA इवेंट में भी हिस्सा लिया था। इसमें स्पेशल Vida V1 कूपे इलेक्ट्रिक स्कूटर, Xoom 125R और Xoom 160 को पेश किया गया था। कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, Niranjan Gupta ने कहा, "हम फेस्टिव सेल्स से बहुत खुश हैं। हम उन सभी कस्टमर्स को धन्यवाद कहते हैं जिन्होंने हीरो मोटोकॉर्प के ब्रांड पर अपना विश्वास बरकरार रखा है। इससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रोथ लौट रही है। यह कंपनी और विशेषतौर पर टू-व्हीलर इंडस्ट्री के लिए अच्छा है।"
पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने Harley-Davidson X440 की कस्टमर्स को डिलीवरी शुरू कर दी थी। इस पावरफुल मोटरसाइकिल की 1,000 यूनिट्स की बिक्री कंपनी की 100 डीलरशिप पर की गई है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग हीरो मोटोकॉर्प की राजस्थान के नीमराना की फैक्टरी में की जा रही है।
कंपनी ने इसके लिए नई बुकिंग भी शुरू की है। X440 को तीन वेरिएंट्स - Denim, Vivid और S में बेचा जा रहा है। इनके प्राइसेज 2,39,500 रुपये से 2,79,500 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं।
यह हार्ले डेविडसन की सबसे अफोर्डेबल मोटरसाइकिल है। कंपनी को इसके लिए 25,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। इसकी बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प इसकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाएगी। इस मोटरसाइकिल का डिजाइन विशेषतौर पर देश की स्थितियों के अनुसार बनाया गया है। इसमें कंपनी के पिछले मॉडल्स से बहुत से स्टाइलिंग के एलिमेंट लिए गए हैं। X440 में राउंड हेडलैम्प, LED लाइटिंग और LCD इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल दिया गया है। इसमें हाल ही में डिवेलप किया गया 398 cc सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड मोटर दी गई है।