Google ने अपने कर्मचारियों को ईमेल के जरिए जानकारी दी है कि उन्हें अब हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस से काम करना होगा। अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनी गूगल की चीफ पीपल ऑफिसर द्वारा भेजे गए इस ईमेल में लिखा गया है एक ही कमरे में एक साथ काम करने से सकारात्मक असर पड़ता है। कोविड के बाद से ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने के लिए कह दिया था, लेकिन कुछ कंपनियां अभी भी अपने कर्मचारियों को या तो फुल टाइम वर्क फ्रॉम होम (WFH) का फायदा दे रही है या कुछ कंपनियां हाइब्रिड सिस्टम के तहत हफ्ते में कुछ दिन घर और कुछ दिन ऑफिस से काम करने के लिए कह रही हैं।
CNBC द्वारा
देखे गए गूगल की चीफ पीपल ऑफिसर फियोना सिस्कोनी के इस ईमेल से पता चला है कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कहा कि वर्क परफॉर्मेंस इवैल्यूएशन में उनकी अटेंडेंस को भी आधार बनाया जाएगा। उनके नोट में कहा गया है कि कंपनी कर्मचारियों की परफॉर्मेंस के रिव्यू के एक हिस्से के रूप में हर हफ्ते उनके तीन दिनों को शामिल करना शुरू कर देगी और टीमें उन कर्मचारियों को रिमाइंडर भेजना शुरू कर देंगी जो "ऑफिस से लगातार अनुपस्थित रहते हैं।"
सिस्कोनी ने उन कर्मचारियों को भी इसपर पुनर्विचार करने के लिए कहा है, जो पहले से अनुमति लेकर घर से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "उन लोगों के लिए जो दूरस्थ हैं और जो Google कार्यालय के पास रहते हैं, हम आशा करते हैं कि आप हाइब्रिड वर्क शेड्यूल पर स्विच करने पर विचार करेंगे।"
CNBC को दिए एक बयान में, Google के प्रवक्ता रेयान लैमोंट ने कहा, (अनुवादित) “हमारा हाइब्रिड दृष्टिकोण हफ्ते में घर से काम करने के लाभों के साथ-साथ आमने-सामने रहते हुए काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। अब जब हमें इस तरह से काम करने में एक साल से अधिक का समय हो गया है, तो हम औपचारिक रूप से इस दृष्टिकोण को अपनी सभी कार्यस्थल नीतियों में शामिल कर रहे हैं।”
बता दें कि 2021 में, ऑफिस में लौटने के लिए आलोचनाओं का सामना करने के बाद, गूगल ने रिमोट तरीके से काम करने की अपनी योजनाओं में ढील दी थी और कहा था कि इससे 20% कर्मचारियों को दूरसंचार की सुविधा मिलने की उम्मीद है।