Google Gemini AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को तकनीकी का भविष्य कहें तो गलत नहीं होगा। फ्यूचर की टेक्नोलॉजी में AI का बहुत बड़ा हाथ होने वाला है जिसकी खबर सालभर पहले OpenAI के ChatGPT ने दे दी थी। चैटबॉट ने AI की पावर को दुनिया के सामने रखा। लेकिन Google अब इससे एक कदम और आगे निकल गई है, जैसा कि कंपनी दावा कर रही है। Google ने अपना नया AI मॉडल Gemini रिलीज कर दिया है जो कि अब तक का सबसे पावरफुल और काबिल AI मॉडल बताया जा रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
अमेरिकी सर्च इंजन कंपनी
गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में बड़ी छलांग लगाने का दावा किया है। कंपनी ने अपना नया
AI मॉडल जैमिनी रिलीज कर दिया है। इसे कंपनी ने
ChatGPT के मुकाबले में उतारा है जिसे OpenAI ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। आपको बता दें कि Google की पेरेंट Alphabet ने खास AI पर रिसर्च के लिए एक यूनिट बनाई थी जिसका नाम है Google Deepmind यूनिट। अब इस यूनिट ने अपना पहला मॉडल Gemini AI के रूप में पेश किया है।
Gemini AI के बारे में Google ने जिस बात को हाइलाइट किया है, वह है इसकी मल्टीटास्किंग पावर। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल एक ही समय में कई काम कर सकता है। यानी कि यूजर के लिए यह इमेज, वीडियो, टेक्स्ट, कोड पर एक ही समय में काम कर सकता है। यही जैमिनी का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट बताया जा रहा है कि यह टेक्स्ट, कोड और ईमेज को न केवल बना सकता है बल्कि रीड भी कर सकता है, और वो भी एक ही समय में। वहीं, ChatGPT में यह संभव नहीं है क्योंकि वह सिर्फ टेक्स्ट पर काम करता है। ChatGPT से यूजर न तो इमेज बना सकता है और न ही ये पिक्चर रीड कर सकता है।
दूसरी खास बात ये भी है कि गूगल ने इसके तीन मॉडल पेश किए हैं। जैमिनी अल्ट्रा (Gemini Ultra), जैमिनी प्रो (Gemini Pro), और जैमिनी नैनो (Gemini Nano)। जैमिनी अल्ट्रा सबसे टॉप साइज मॉडल है जो सबसे ज्यादा मुश्किल कामों के लिए डिजाइन किया गया है। प्रो मॉडल टास्क की बड़ी रेंज में स्केलिंग के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं नैनो को ऑन डिवाइस टास्क के लिए डिजाइन किया गया है जैसे मोबाइल डिवाइसेज आदि।
Gemini AI के बारे में कहा गया है कि यह मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग (MMLU) मॉडल पर बेस्ड है। यह बेंचमार्क पर ह्यूमन एक्सपर्ट से बेहतर नतीजे पेश करने में सक्षम है। यह प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए गणित, फिजिक्स, हिस्ट्री, लॉ, मेडिसिन और एथिक्स जैसे 57 विषयों से जानकारी को इस्तेमाल करता है।