हममें से अधिकतर लोगों ने फूड सर्विस के लिए ऑप्टिमाइज़्ड ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। लेकिन अभी भी अपने बहुत सारे लोग अपने आसपास की जगहों पर उपलब्ध खाने की चीजों को गूगल पर सर्च कर तुलना करते हैं। अब, भारत में गूगल की मदद से खाना ऑर्डर करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। नए अपडेट के साथ ही, सर्च इंजन गूगल पर सर्च रिज़ल्ट से ही खाना ऑर्डर किया जा सकेगा।
गूगल ने एक
ब्लॉग पोस्ट में कहा, ''आज से, लोग जब अपने फोन पर पास में मौज़ूद किसी रेस्तरां को सर्च करेंगे, तो उन्हें सर्च रिज़ल्ट में 'प्लेस एन ऑर्डर' का विकल्प दिखेगा।'' इसके लिए गूगल ने फूड सर्विस स्विगी और ज़ोमैटो के साथ साझेदारी की है लेकिन आने वाले समय में गूगल कई दूसरे पार्टनर को भी इस लिस्ट में शामिल करेगी।
अगर आपको बाहर खाना पसंद है तो गूगल सर्च ने अब इसकी भी जिम्मेदारी ले ली हहै। अपडेट के साथ ही, गूगल सर्च में अब आपको टेबल बुक करने का एक विकल्प दिखेगा जिससे आपको अपने पसंदीदा रेस्तरां में लाइन में इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। इस स्थिति में भी, आप कंपनी के पार्टनर डाइनआउट और बाइटप्लस के साथ ही रेस्तरां में रिज़र्वेशन करा सकेंगे।
इन फीचर को वेब रिज़ल्ट के साथ-साथ एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है।