Mother's Day 2023: Google Doodle आज मदर्स डे मना रहा है। कहते हैं दुनिया का कोई भी प्राणी हो, मां के प्यार की सबके लिए अलग अहमियत होती है, जिसकी जगह शायद कोई और रिश्ता नहीं ले सकता है। Google ने आज का Doodle मां के इसी प्यार को समर्पित किया है। गहराई से सोचकर देखें तो मां का रूप प्रकृति में हर जगह मौजूद नजर आता है। चाहे फिर वह मां धरती के रूप हो, प्रकृति के रूप में हो, या जन्मदात्री के रूप में हो। गूगल ने भी इन सभी पहलुओं को आज के डूडल में समेटा है।
गूगल ने कई तरह के जीवों के चित्र बनाकर मां-बच्चे के रिश्ते को दिखाने की कोशिश की है। इनमें दिखाया गया है कि हर प्रजाति में मां मौजूद होती है, चाहे वह हाथी हो, सांप हो, या पक्षी आदि। एनिमल फैमिली के ये चित्र बेहद खूबसूरत और प्यारे तरीके से बनाए गए हैं। इनमें एनिमेशन का इस्तेमाल भी किया गया है। गूगल ने इन जानवरों के चेहरे पर भाव भी उकेरे हैं जो बहुत ही आसानी से पढ़े जा सकते हैं।
हर साल गूगल
मदर्स डे को मनाता है। मई के दूसरे रविवार को इसे मनाया जाता है। इस बार यह 14 मई को मनाया जा रहा है। ये एनिमल थ्रोबैक फोटो Doodler Celine You द्वारा तैयार किए गए हैं। एनिमेशन देने से पहले ये मूर्ति के रूप में चिकनी मिट्टी से बने बताए गए हैं। जिसकी फोटो भी गूगल ने ब्लॉग में शेयर की है।
मदर्स डे (Mother's Day) को
अमेरिका, कनाड़ा, आस्ट्रेलिया समेत कई देशों में छुट्टी के रूप में भी मनाया जाता है। आज का यह दिन उन सभी माताओं को समर्पित किया जाता है जो अपने बच्चे की देखभाल और उसको लालन-पालन में कोई भी कसर बाकी नहीं रखती हैं। मां की छाप बच्चे के जीवन में ताउम्र बनी रहती है।