आप जीमेल में किसी ईमेल के साथ 25 एमबी साइज़ के फाइल को अटेचमेंट के तौर पर भेज और रिसीव कर पाते हैं। गूगल की यह सुविधा लंबे समय से है। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि अब यूज़र 50 एमबी साइज़ के मेल रिसीव कर सकेंगे। हालांकि, इस सर्च कंपनी ने साफ किया है कि यूज़र अब भी अधिकतम 25 एमबी साइज़ के मेल भेज पाएंगे। अगर किसी दूसरे डोमेन से 50 एमबी साइज़ तक मेल आता है तो वे उसे रिसीव कर सकेंगे।
इसे कंपनी का एक अच्छा कदम माना जाएगा। वैसे, जो यूज़र बड़े फाइल साइज़ वाले मेल भेजना चाहते हैं उनके पास पहले से ही गूगल ड्राइव की सुविधा है। यह जीमेल के साथ इंटिग्रेटेड है।
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "एटेचमेंट भेजना और रिसीव करना ईमेल एक्सचेंज का अहम हिस्सा है। वैसे गूगल ड्राइव की मदद से यूज़र आसानी से किसी भी साइज़ के फाइल को साझा कर सकते हैं लेकिन कभी-कभार सीधे ईमेल अटेचमेंट के तौर पर बड़े फाइल रिसीव करना ज़रूरी होता है।"
कंपनी ने कहा कि यह बदलाव धीरे-धीरे सभी यूज़र के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। अब यह देखना मज़ेदार होगा कि कंपनी भेजे जाने वाले ईमेल के फाइल के साइज़ में कोई बढ़ोतरी करती है या नहीं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।