दुनिया में सबसे बड़े आईफोन निर्माता Foxconn ने भारत में विस्तार करने के लिए 1200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने एचसीएल ग्रुप के साथ साझेदारी में चिप असेंबली और टेस्टिंग प्लांट स्थापित करने के लिए यह फैसला लिया है। इस कदम के साथ भारत में बढ़ती सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री और Foxconn की ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार करना है। खास बात यह है कि फॉक्सकॉन के सीईओ लियू यंग-वे को हाल ही में भारत के प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Foxconn का यह फैसला नवंबर 2023 में पिछली घोषणा के बाद आया है, जहां कंपनी ने इसी तरह के कदम के लिए अपनी सहायक कंपनी Hon Hai Technology इंडिया मेगा डेवलपमेंट के जरिए 1.6 बिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश की घोषणा की थी। हालांकि, फॉक्सकॉन ने Vedanta ग्रुप के साथ अपने ज्वाइंट वेंचर को खत्म किया है, लेकिन भारत में अपनी विस्तार के प्लान के साथ लगातार निवेश और साझेदारी कर रहा है।
इस निवेश के अलावा Foxconn अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए भारत सरकार और स्थानीय साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी ने वेदांता ग्रुप के साथ अपने साझेदारी को खत्म करते हुए एचसीएल ग्रुप के साथ साझेदारी में चिप पैकेजिंग और टेस्टिंग फेसिलिटी के लिए 37.2 मिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की थी
Foxconn ने 1600 करोड़ रुपये के निवेश के साथ चैन्नई के पास कांचीपुरम जिले में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट प्लांट स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ भी साझेदारी की है। यह प्लांट Foxconn के भारत में आईफोन असेंबली कैंपस के साथ मौजूदा ऑपरेशन में सुधार करेगा। Foxconn के ये निवेश सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए ग्लोबल सेंटर बनने की भारत की महत्वाकांक्षाओं को महत्वपूर्ण बढ़ावा देते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।